खाली है फिरोजपुर का सियासी रण, अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाया कोई दल; कहीं ये वजह तो नहीं
Lok Sabha Election 2024 पंजाब की फिरोजपुर सीट पर अभी किसी दल ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि अभी चुनाव में समय है। मौजूदा समय में सुखबीर सिंह बादल यहां से सांसद हैं। सभी दल एक-दूसरे के इंतजार में हैं। पिछला चुनाव भाजपा ने शिअद के साथ गठबंधन में लड़ा था लेकिन इस बार दोनों ही दलों की राहें जुदा हैं।
मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का। युद्ध का एलान हो जाए और नेतृत्व करने वाला सेनापति ही न हो, तो सेना में असमंजस की स्थिति पैदा होना स्वभाविक है। कुछ ऐसी ही स्थिति लोकसभा चुनाव को लेकर फिरोजपुर संसदीय सीट पर भी बनी हुई है। लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल तो बच चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी द्वारा यहां अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई। जिसके चलते फिरोजपुर की राजनीति का रण खाली नजर आ रहा है।
कहीं ये वजह नहीं?
हालांकि इससे पहले भी हुए चुनावों के दौरान कुछ ऐसी ही स्थिति बनती रही है। हमेशा ही इस सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सस्पेंस रहता है, जबकि इस बार तो पंजाब में आखिरी चरण में चुनाव होने के कारण उम्मीदवारों की घोष्णा में देरी हो रही है। जबकि दूसरी तरफ पार्टियों में दल बदलने को लेकर टिकट की अटकलें चल रही है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सभी दलों को मजबूत उम्मीदवारों की तलाश
फिरोजपुर संसदीय सीट में नौ विधानसभा हलके शामिल हैं। फिरोजपुर ससंदीय सीट पर पिछले दो दशक से शिअद यानी शिरोमणि अकाली दल का कब्जा है। यही कारण है कि दूसरी पार्टियां जहां शिअद के गढ़ में सेंधमारी करने को लेकर मजबूत उम्मीदवार की तरफ देख रही हैं, तो वहीं शिअद उम्मीदवार की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है।चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करेंफिरोजपुर से मौजूदा सांसद सुखबीर सिंह बादल हैं। अब देखना यह होगा कि वे यहां से फिर चुनावी मैदान में होंगे या नहीं। सभी दल एक-दूसरे के उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
पहले भी देरी से घोषित हो चुके उम्मीदवार
ऐसा पहली बार नहीं है कि उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हुई। इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो पहले भी फिरोजपुर संसदीय सीट से ऐसी स्थिति बनती रही है। खासकर विधानसभा चुनाव के दौरान तो ऐन मौकों पर उम्मीदवारों के एलान होते रहे हैं। जबकि मौजूदा हालात यह हैं कि पंजाब की सत्ता पर आसीन आम आदमी पार्टी नौ उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। वहीं फिरोजपुर सीट पर अभी पेंच फंसा है।