Lok Sabha Election 2024: 2019 में विपक्ष का हो गया था सफाया, इस राज्य में बीजेपी ने 50 प्रतिशत से अधिक वोटों पर किया था कब्जा
Lok Sabha Election 2024 पांचवें चरण का मतदान हो चुका है। अगले चरण का मतदान 25 मई को है। बीजेपी ने 2104 के मुकाबले 2019 में बड़ी मजबूती से वापसी की थी। बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे। 2019 में भी साकार हुआ था 300 पार का नारा। 400 पार के लिए इसी रणनीति पर बीजेपी काम कर रही है।
मृत्युंजय पाठक, रांची: भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में साल 2019 में हुए 17वें लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की शानदार और जानदार जीत के लिए याद किया जाएगा। जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार भाजपा के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया है उसी तरह 2019 के चुनाव से पहले भाजपा के लिए 300 पार का नारा दिया था।
किसी को उम्मीद नहीं थी कि भाजपा 300 पार कर जाएगी। साल 2014 के चुनाव में भाजपा को पहली बार 282 सीटों से साथ पूर्ण बहुमत मिला था। पांच साल मोदी सरकार चलने के बाद विपक्ष ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर शोर मचाया था।
2019 में सच हुआ बीजेपी का नारा
17वें लोकसभा चुनाव का परिणाम आया तो भाजपा का 300 पार का नारा सच साबित हुआ। अकेले भाजपा के खाते में 303 सीटें आईं, जबकि एनडीए (सहयोगी दलों के साथ भाजपा) ने 353 सीटों पर जीत हासिल की। और अधिक ताकत के साथ नरेन्द्र मोदी ने केंद्र की सत्ता में वापसी की।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में 904 प्रत्याशी मैदान में, पढ़ें किस राज्य की कितनी सीटों पर एक जून को होगा मतदान
सिर्फ दो सीट विपक्ष को नसीब
भाजपा की ऐतिहासिक जीत में झारखंड का भी बड़ा योगदान था। लोकसभा की 14 सीटों में 12 पर एनडीए (भाजपा-11 और आजसू-1) को जीत मिली। मत प्रतिशत की बात करें तो झारखंड में भाजपा को पहली बार पचास प्रतिशत से ज्यादा 51.6 प्रतिशत मत मिले थे। भाजपा को 2014 में 40.7 प्रतिशत और 2009 में 27.5 प्रतिशत मत मिले थे।