Move to Jagran APP

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण में 96 सीटों पर 13 मई को मतदान, जानिए किस राज्‍य की कितनी और कौन-सी सीट पर होगी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव कराया जा रहा है। तीन चरण में मतदान हो चुका है। चौथ चरण का मतदान 13 मई 2024 को होना है। इसमें 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। इस दौरान मतदाता 1717 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे। जानिए किस राज्‍य की कितनी और कौन-कौन-सी सीटों पर वोटिंग होगी...

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Fri, 10 May 2024 06:41 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Chunav 2024: चौथे चरण में किस राज्‍य की कितनी और कौन-कौन-सी सीटों पर वोटिंग होगी।
 चुनाव डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्‍य प्रदेश समेत 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर सोमवार यानी 13 मई को चुनाव होना है। इस दिन मतदाता पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत 1717 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे, जिसका परिणाम 1 जून 2024 को आएगा।

यहां जानिए 13 मई 2024 को किस राज्य की कौन-कौन-सी लोकसभा सीट पर मतदान होगा...

लोकसभा के चौथे चरण में  यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड की चार, ओडिशा की चार और जम्मू-कश्‍मीर की एक सीट पर चुनाव होना है।

1- उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।

2- मध्‍यप्रदेश: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा।

3- आंध्र प्रदेश : अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर।

4- महाराष्ट्र: नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड।

5- बिहार: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर।

यह भी पढ़ें -सांसद यादव ने 17 लाख का कर्ज चुकाया, संपत्ति भी आधी हो गई; न घर-न जमीन, जानिए पाटलिपुत्र का कौन-सा प्रत्‍याशी है सबसे अमीर?

6- ओडिशा: कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट।

7- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर।

8- झारखंड: सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू।

9- तेलंगाना: आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निजामाबाद, हैदराबाद, मेडक, मल्काजगीरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबुबाबाद और खम्मम।

10- पश्चिम बंगाल: बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान - दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम।

यह भी पढ़ें -'नेहरू जी बनारसी बाबू आपके पीछे ही खड़े हैं ...', शरबत-भूंजा के साथ पैदल प्रचार; फिर बड़े नेताओं की बैठकी, कुछ ऐसे होते थे चुना