शुभ-अशुभ में उलझीं पार्टियां, निकलवा रहीं शुभ मुहूर्त; छठे चरण के नामांकन के लिए ज्योतिषाचार्य ने बताई ये तिथि
Lok Sabha Election 2024 चुनावी माहौल में राजनैतिक दल और नेता शुभ-अशुभ का विशेष ध्यान रखते हैं। सबसे अधिक ध्यान पार्टियां नामांकन की तिथि पर देती हैं। इसके लिए शुभ मुहूर्त निकलवाती हैं। जिस तिथि को पंडित जी या ज्योतिषाचार्य सबसे बेहतर बताते हैं उसी तिथि को पार्टियां अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराती हैं। छठवें चरण के लिए कब नामांंकन करवा सकते हैं ज्योतिषाचार्य ने बताई तिथि।
आदित्य राज, गुरुग्राम। चुनावी जंग के दौरान अधिकतर पार्टियां शुभ-अशुभ का विशेष ध्यान रखती हैं। सबसे अधिक ध्यान पार्टियां नामांकन की तिथि पर देती हैं। इसके लिए शुभ मुहूर्त निकलवाती हैं। जिस तिथि को पंडित जी या ज्योतिषाचार्य सबसे बेहतर बताते हैं, उसी तिथि को पार्टियां अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराती हैं।
गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है। पार्टियों ने मुहूर्त निकलवाना शुरू कर दिया है। जिन पार्टियों के प्रत्याशी घोषित नहीं है, वे भी शुभ मुहूर्त के बारे में पता कर रही हैं। लोकसभा के लिए मतदान 25 मई को होगा।
इसके लिए 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह छह मई तक चलेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। सात मई को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। नौ मई को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें -पप्पू यादव के सामने बड़ी चुनौती, इस समीकरण पर सबकी निगाहें, पढ़ें हॉट सीट पूर्णिया की ग्राउंड रिपोर्ट
इसके बाद सिंबल अलॉट कर दिए जाएंगे। इसे ध्यान में रखकर भाजपा एवं जजपा ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने सबसे पहले प्रत्याशी की घोषणा की थी। इसे ध्यान में रखकर वह सबसे पहले अपने प्रत्याशी का नामांकन भी कराना चाहती है। इसके लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया जा रहा है। बताया जाता है कि 29 अप्रैल का दिन शुभ है।
भाजपा प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन नामांकन कर सकते हैं। इसके बाद दो एवं तीन मई की तिथि भी काफी बेहतर बताई जा रही है। जजपा भी अपने प्रत्याशी के नामांकन को लेकर मुहूर्त निकलवा रही है।
यह भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2024: जरांगे पाटिल के ‘आह्वान’ की काट ढूंढ रही है भाजपा; क्या अशोक चव्हाण साबित होंगे तुरुप का पत्ता?