Move to Jagran APP

Rahul Gandhi: इन 25 कंपनियों में लगा है राहुल गांधी का पैसा, म्यूचुअल फंड और पीपीएफ में करोड़ों का निवेश; देखें पूरा ब्योरा

Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 25 कंपनियों में निवेश कर रखा है। इसके अलावा तीन करोड़ रुपये से अधिक का म्यूचुअल फंड में निवेश है। उनके पास सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 200 यूनिट भी हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। इसमें उन्होंने अपने निवेश की जानकारी भी दी है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 06 May 2024 06:10 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: इन कंपनियों में राहुल गांधी का निवेश।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट के बाद अब गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 2004 से अब तक उनकी मां सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद रही हैं। राहुल गांधी पहली बार रायबरेली के चुनावी आखड़े में उतरे हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें: तीसरे चरण में सात मई को 11 राज्यों की इन 93 सीटों पर मतदान, 1331 प्रत्याशियों की अग्निपरीक्षा

हलफनामे (Affidavit of Rahul Gandhi) में राहुल गांधी ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, जिसमें संपत्ति की पूरी जानकारी दी है। खास बात यह है कि राहुल गांधी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। कई कंपनियों के शेयर भी उनके पास हैं। आइए जानते हैं किन-किन कंपनियों में लगा है राहुल गांधी का पैसा...

राहुल गांधी ने 25 कंपनियों में किया है निवेश

राहुल गांधी के पास 20 करोड़ 39 लाख रुपये की कुल संपत्ति है। उन्होंने 25 कंपनियों में निवेश कर रखा है। उनके पास इन कंपनियों के चार करोड़ 33 लाख 60 हजार और 519 रुपये के शेयर हैं।

                                     इन कंपनियों में किया निवेश

कंपनी शेयरों की संख्या बाजार मूल्य (रुपये में)
एल्काइल अमाइन्स केमिकल्स 373 739,211
एशियन पेंट्स लिमिटेड 1231 35,29,954
बजाज फाइनेंस लिमिटेड 551 35,89,407
दीपक नाइट्राइट लिमिटेड 568 11,92,033
डिविज लैबोरेटरीज लिमिटेड 567 19,76,222
डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड 516 10,43,429
फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लि. 211 8,56,301
गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स लि. 508 16,43,075
जीएमएम पफौडलर लिमिटेड 1121 14,00,073
हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड 1161 27,02,460
आईसीआईसीआई बैंक 2299 24,83,725
इंफो इज (इंडिया) लिमिटेड 85 4,45,502
इंफोसिस लिमिटेड 870 14,21,580
आईटीसी लिमिटेड 3093 12,96,276
एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड 407 21,14,100
मोल्ड-टेक पैकेजिंग लिमिटेड 1953 14,95,510
नेस्ले इंडिया लिमिटेड 1370 35,67,001
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1474 42,27,432
सुप्रजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड 4068 16,65,439
टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड 234 9,87,305
टाइटन कंपनी लिमिटेड 897 32,58,980
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड 340 12,10,621
वर्टोज एडवरटाइजिंग लि. 260 1,89,085
विनाइल केमिकल्स (इंडिया) लिमिटेड 960 3,24,240
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड

5.5 NCD 03JU24

52 1,558

 

राहुल के पास यंग इंडिया के 1900 इक्विटी शेयर

राहुल गांधी के पास यंग इंडिया के भी 1900 इक्विटी शेयर हैं। प्रति शेयर की कीमत 100 रुपये है। यानी राहुल गांधी के पास एक लाख 90 हजार रुपये के यंग इंडिया के इक्विटी शेयर हैं।

म्यूचुअल फंड में कितना निवेश?

राहुल गांधी ने 3,81,33,572 रुपये म्यूचुअल फंड में लगा रखा है। गांधी के पास 15,21,740 रुपये कीमत के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 200 यूनिट भी हैं। पीपीएफ अकाउंट में 61,52,426 रुपये जमा हैं। राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है।

यह भी पढ़ें: 'कहीं लू के थपेड़े तो कहीं होगी राहत की बौछार', कल जिन 11 राज्‍यों में मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?