Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की इस सीट पर दिलचस्प हुई लड़ाई, निर्दलीय ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की टेंशन
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर की रेतीली धरती यूं तो गर्म है पर राजनीति का पारा चढ़ने से यह और तप रही है। यहां शुरुआत में भाजपा-कांग्रेस के बीच ही संघर्ष दिख रहा था लेकिन अब परिदृश्य में एक निर्दलीय उम्मीदवार की भी एंट्री हो गई है जिसने दोनों दलों की चिंता बढ़ा दी है। पढ़ें रिपोर्ट-
नरेंद्र शर्मा, जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की जिन 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है, उनमें बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर सबकी नजरें हैं। पाकिस्तान से सटे इस क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम से मुकाबला है।
चुनाव की घोषणा होने तक यहां कांग्रेस-भाजपा में आमने-सामने का संघर्ष दिख रहा था, लेकिन भाटी ने चुनाव को त्रिकोणीय और दिलचस्प बना दिया। करीब चार महीने पहले निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले भाटी की रैलियों में उमड़ रही भीड़ ने भाजपा और कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है।
छात्र राजनीति से शुरुआत
छात्र राजनीति से भाटी अब संसदीय राजनीति में आने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उनकी रैलियों में जिस तरह से भाजपा के परंपरागत मतदाता राजपूत और कांग्रेस के परंपरागत वोटबैंक माने जाने वाले मुस्लिम शामिल हो रहे हैं, उससे दोनों दलों को वोटबैंक खिसकने का डर सता रहा है। अपने - अपने वोटबैंक को साधने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जातिगत आधार पर नेताओं को बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र में जिम्मा सौंपा है।दोनों दलों के निशाने पर भाटी
भाटी को मिल रहे समर्थन से कांग्रेस- भाजपा दोनों पार्टियों की सांसें फूली हैं। दोनों के निशाने पर भाटी हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता और प्रत्याशी एक-दूसरे को घेरने के बजाय भाटी पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कुछ मुस्लिम नेता खुलकर भाटी के समर्थन की बात कर चुके हैं।पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी अमीन खान ने भाटी को पुत्र समान बताया तो मुस्लिम समाज का रुझान उनकी तरफ बढ़ा है। जोधपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे भाटी को युवाओं का भी समर्थन मिलता दिख रहा है। इससे भी भाटी का उत्साह बढ़ हुआ है।
पीएम मोदी की प्रशंसा
भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और पार्टी के नेता अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए कैलाश को जिताने की अपील की जा रही है। भाटी भी खुद अपने भाषणों में मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं। भाटी ने पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्होंने मोदी की फोटो छपवाई। पोस्टर पर लिखा- मैं हूं मोदी का परिवार। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि अब हम कानूनी कदम उठाएंगे।
ये भी पढ़ें- Voting in MP: प्रदेश में मतदान साढ़े आठ फीसदी घटा, हर मतदान केंद्र पर वोट बढ़ाना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती