Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में इन चार स्थानों पर दोबारा होगा मतदान, नई तारीख का हुआ एलान

Lok Sabha Election 2024 मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को दोबारा मतदान होगा। चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश जारी किया है। दरअसल पोलिंग पार्टी को लेकर आ रही बस में आग लग गई थी। इसमें चार मतदान केंद्रों की चुनाव सामग्री जल गई थी। रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह फैसला लिया है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 08 May 2024 10:31 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: बैतूल के चार मतदान केंद्रों में दोबारा होगा चुनाव।
जेएनएन, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव होगा। 10 मई को इन मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी। बुधवार को यह आदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किया। पुनर्मतदान मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों में होगा। बस में अचानक आग लगने से चार मतदान केंद्रों की कुछ चुनाव सामग्री जल गई थी।

यह भी पढ़ें: एक सीट... दो बाहुबली, बिहार में क्यों मची सियासी खलबली?

बस में अचानक लगी थी आग

बता दें कि बैतूल जिले के गांव गौला के पास मंगलवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे पोलिंग पार्टियों को लेकर आ रही बस में अचानक आग लग गई थी। हालांकि चालक ने बस को तुरंत रोक दिया था। बस में सवार पोलिंग कर्मचारियों ने खिड़की और पीछे के दरवाजे को तोड़कर अपनी जान बचाई थी। जानकारी के मुताबिक आग बस के गियर बॉक्स से भड़की थी।

36 लोग थे सवार, मामले की जांच शुरू

घटना की रिपोर्ट बनाकर बैतूल के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान की तारीख का एलान किया। बस में 36 लोग सवार थे। पीठासीन अधिकारी मुन्नालाल की शिकायत पर साईं खेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच मुलताई के एसडीपीओ सुरेश पाल को सौंपी गई है। उधर, बस की फॉरेंसिक जांच भी होगी।

बसपा प्रत्याशी के निधन से चुनाव हुआ था स्थगित

बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट पर पहले दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था। मगर हार्ट अटैक से बसपा प्रत्याशी के निधन से चुनाव स्थगित कर दिया गया था। सात मई को तीसरे चरण में यहां मतदान हुआ था।

इन केंद्रों में दोबारा होगा मतदान

  • मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर।
  • मतदान केंद्र क्रमांक 276 दुदार रैयत।
  • मतदान केंद्र क्रमांक 279 कुंदा रैयत।
  • मतदान केंद्र क्रमांक 280 चिखलीमाल।
यह भी पढ़ें: 'पावर स्टार', बाहुबली की पत्नी और IPS भी कूदे चुनावी मैदान में; चर्चा में हैं बिहार के ये पांच निर्दलीय प्रत्याशी