पूर्व सीएम चन्नी का बड़ा आरोप- पंजाब का पानी हरियाणा को देने की तैयारी कर रही आप, पढ़ें विशेष बातचीत में और क्या कहा
Lok Sabha Election 2024 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आप पर पंजाब का पानी हरियाणा को देने की तैयारी करने का आरोप लगाया। चन्नी ने कहा कि राज्य के पास पर्याप्त पानी की रिपोर्ट सरकार तैयार करवा रही है। पढ़ें विशेष बातचीत में और क्या-क्या कहा...
जगजीत सिंह सुशांत, जागरण जालंधर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य का पानी हरियाणा को देने की तैयारी कर रही है। चन्नी जालंधर स्थित दैनिक जागरण के मुख्यालय में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से नहरी विभाग से राज्य में पर्याप्त पानी होने की रिपोर्ट तैयार करवा रही है।
यह भी पढ़ें: क्यों खास है पांचवें चरण का चुनाव? कहां-कहां है मतदान; पांच बिदुंओं में जानें अहम बातेंनहरी विभाग के पटवारी इस रिपोर्ट को तैयार कर रहे हैं। पटवारी इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में सरकार यह लिखवा रही है कि राज्य में 100 प्रतिशत खेतों को नहर से पानी की सप्लाई हो रही है। राज्य के पास नहरी पानी पर्याप्त मात्रा से अधिक है। नहरी पानी ही खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल हो रहा है।
चन्नी का दावा- राज्य का पक्ष होगा कमजोर
यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश होने पर सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मामले में राज्य का पक्ष कमजोर हो जाएगा। आप सरकार का यही षड्यंत्र है कि राज्य सुप्रीम कोर्ट में केस हार जाए। चन्नी ने कहा कि वह राज्य का एक बूंद पानी भी दूसरे राज्यों को देने के खिलाफ हैं। इसके लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे। पंजाब में पानी की कमी है और ऐसा ही रहा तो पंजाब के हालात भी राजस्थान जैसे हो सकते हैं।
आप का विरोध करता रहूंगा
चन्नी ने कहा कि राज्य में आप से कांग्रेस का कोई गठबंधन नहीं है। मैं राज्य में आप का पहले भी विरोध करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। हरियाणा और दिल्ली के नेता क्या सोचते हैं, वह उन पर निर्भर करता है। आप सरकार ने राज्य के हालात खराब किए हैं। हम लोकसभा और हर जगह आप का खुला विरोध करेंगे। राज्य में आप लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करेगी।सिद्धू कर रहे हैं अच्छी कमेंट्री
नवजोत सिंह सिद्धू की प्रचार के लिए जरूरत के सवाल पर चन्नी ने कहा कि पार्टी को एक-एक वोट एक-एक कार्यकर्ता की जरूरत होती है। वह जिस तरह पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, इस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू भी अपने काम पर हैं। बेशक इस समय वह कमेंट्री कर रहे हैं। सभी के लिए रोजी-रोटी का जुगाड़ भी जरूरी है।