लोकसभा चुनाव की हर खबर, हर अपडेट और जानकारी पढ़िए Jagran.com पर
Lok Sabha Election 2024 देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होना है। चुनाव आयोग शनिवार दोपहर तीन बजे 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए तारीखों का एलान करेगा। देश में कितने कितने चरणों में मतदान होगा कब मतगणना होगी और कब से कब तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी? चुनाव संबंधित ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब के लिए पढ़िए Jagran.com ...
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग शनिवार दोपहर तीन बजे 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए तारीखों का एलान करेगा। देश में कितने कितने चरणों में मतदान होगा, कब मतगणना होगी और कब से कब तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी? ऐसे ही चुनाव संबंधित तमाम सवालों के जवाब, चुनाव की हर खबर और हर अपडेट आपको Jagran.com पर मिलेगी।
दैनिक जागरण (Jagran.com) का अपना प्रभावशाली नेटवर्क है, जहां आपको 12 राज्यों के 350 से अधिक शहरों की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। देश की 261 लोकसभा सीटों पर दैनिक जागरण के रिपोर्टर मुस्तैद हैं, ये रिपोर्टर इन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के नाम का एलान होने से लेकर नॉमिनेशन, रैली, सभा/ बैठक, वाद-विवाद, चर्चा-परिचर्चा, मतदान, मतगणना और चुनाव के दिलचस्प किस्से तक हर एक चुनावी हलचल आप तक पहुंचाएंगे।
Jagran.com पर सिर्फ एक क्लिक (लोकसभा चुनाव 2024 पर) करते ही आपके सामने साल 1952 से लेकर अब तक हुए सभी चुनाव, हर एक नेता और 543 लोकसभा सीटों की जानकारी सामने आ जाएगी।
Jagran.com पर जागरण की विशेष पेशकश 'मेरा पावर वोट'भी देख सकते हैं, जिसमें आपको पहली बार वोट डालने वाले मतदाता, महिला, किसान और शहरी मतदाताओं की हर एक अपडेट मिलेगी। चुनाव संबंधी से सभी खबरें आपको Jagran.com, जागरण एप (Jagran App) , मोबाइल ब्राउजर, जागरण लोकल एप (JagranLocal) और जागरण फटाफट (JagranFatafat) एप पर मिलेंगी।
नीचे एप के नाम के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप मोबाइल एप डाउनलोड करें और चुनाव संबंधित सभी खबरें एप पर पढ़ें....