Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: जूनागढ़ में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों पर बाल्टी से नोटों की बारिश, जानें क्या है पूरा मामला

Lok Sabha Election 2024 गुजरात के जूनागढ़ से एक वीडियो सामने आया है। यहां एक लोक डायरा में पहुंचे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों पर उनेक समर्थकों ने नोटों की बारिश की। बाल्टी में नोटों को भरकर बारिश की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चैत्र नवरात्रि के अवसर जूनागढ़ के मोगलधाम में भव्य लोक डायरा का आयोजन किया गया था।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:45 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: प्रत्याशियों पर समर्थकों ने की नोटों की बारिश।
जेएनएन, जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ के मोगलधाम में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कीर्त‍िदान गढ़वी और जिग्नेश कविराज सहित प्रसिद्ध लोक गायकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों के साथ ही भाजपा उम्मीदवार राजेश चुडासमा और कांग्रेस उम्मीदवार हीराभाई जोतवा पर पैसों की बार‍िश की गई। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों पर उनके समर्थकों ने बाल्टी भर भरके नोटों की बारिश की।

यह भी पढें: कानाफूसी: हैदराबाद में खुद फंसे ओवैसी! तेलंगाना छोड़ते नहीं बन रहा; यूपी में अभी तक एक भी प्रत्‍याशी का नाम नहीं

इन कलाकारों ने बिखेरे रंग

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जूनागढ़ के मोगलधाम में मां मोगल की पूजा की गई। इसके बाद रात में मोगल धाम में एक भव्य लोक डायरा का आयोजन किया गया। इस डायरे में गुजरात के प्रस‍िद्ध डायरा कलाकारों, कीर्त‍िदान गढ़वी, राजभा गढ़वी और जिग्नेश कविराज सहित विभिन्न कलाकारों ने लोक डायरा में अपनी प्रतिभा के रंग ब‍िखेरे।

लाखों रुपये की हुई बारिश

इस डायरा में कलाकारों पर लाखों रुपये की बारिश की गई। कलाकारों पर 100 और 500 के नोटों की वर्षा की गई। विधायक देवभाई मलाम, भाजपा के जूनागढ़ लोकसभा उम्मीदवार राजेश चुडासमा और कांग्रेस उम्मीदवार हीराभाई जोतवा समेत कई प्रमुख साधु-संत इस भव्य लोक डायरा में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे की मनसे क्यों नहीं लड़ रही लोकसभा चुनाव, वजह आई सामने; भाजपा का ये प्रस्ताव भी ठुकरा चुके