Lok Sabha Election 2024: 'मैं शपथ लेता हूं...', क्या आपको चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र मिला, नहीं! जानिए कहां और कैसे मिलेगा
Lok Sabha Election 2024 राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए आपको मतदान करना होगा। आप मतदान करने का संकल्प भी ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर मतदान का संकल्प लेने की सुविधा भी शुरू की है। साथ ही इसमें आप प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया और कैसे लेना है संकल्प।
जेएनएन, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाने को उत्साहित है। गौरव के भावों की अभिव्यक्ति भी अलग-अलग तरीके से हो रही है। मतदाता संकल्प के माध्यम से भी आप अपने भीतर उमड़ रही लोकतंत्र की भावना को मजबूत बना सकते हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर कोई भी नागरिक ऑनलाइन मतदान की शपथ ले सकते हैं। यह कुछ सेकेंड में ही हो जाता है। वेबसाइट पर जाकर मतदान संकल्प पर क्लिक करें और अपना नाम डालें। इसके बाद हिंदी या अंग्रेजी जिस भाषा में शपथ लेना चाहते हैं, उस पर क्लिक करे।
प्रिंट कर सकते हैं प्रमाण पत्र
इसके बाद संकल्प पत्र का मजमून आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे पढ़ने के बाद “ मैंने संकल्प लिया” के विकल्प पर टिक कर सबमिट कर दें। फिर सामने स्क्रीन पर आपके शपथ लेने से संबंधित चुनाव आयोग का प्रमाणपत्र खुल जाएगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं।ये भी पढ़ें- घर में वोट की सुविधा से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद, नामांकन शुरू होने के पांच दिन में मतदाताओं को करना होगा ये काम