Lok Sabha Chunav 2024: रोचक हुआ श्रीनगर सीट पर मुकाबला, नेकां-पीडीपी के खिलाफ मजबूत मोर्चे की तैयारी
Lok Sabha Election 2024 जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के खिलाफ मजबूत घेराबंदी की तैयारी है। इस सीट पर अब्दुल्ला परिवार भी मैदान में नहीं है। इन सबके बीच पूर्व विधायक इश्फाक जब्बार ने अपनी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
जागरण, श्रीनगर। अनंतनाग के बाद श्रीनगर की जंग भी रोचक होती दिख रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के इस गढ़ को तोड़ने के लिए चक्रव्यूह की रचना हो रही है और नेकां और पीडीपी के खिलाफ मजबूत मोर्चा बनता दिख रहा है।
पहली बार चुनाव इस तरह रोचक रंग ले रहा है। इस सीट पर इस बार अब्दुल्ला परिवार भी मैदान में नहीं है। अपनी पार्टी को पहले ही सज्जाद लोन की पीपुल्स कान्फ्रेंस का समर्थन है।
यह भी पढ़ें: उत्तरी कर्नाटक में खाता खोलने की कोशिश में कांग्रेस, भाजपा के सामने ये चुनौती, पढ़ें यहां का सियासी समीकरण
सोमवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अशरफ मीर को जम्मू-कश्मीर युनाइटेड मूवमेंट (जेकेयूपीएम) संगठन का भी सहारा मिल गया।
जेकेयूपीएम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक इश्फाक जब्बार ने अपनी पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है। इश्फाक ने 2014 के विधानसभा चुनाव में श्रीनगर जिले की सोनवार विधानसभा क्षेत्र से उमर अब्दुल्ला को हराया था।
पहले कांग्रेस में थे इश्फाक जब्बार
भाजपा भी नेकां और पीडीपी का राजनीतिक विकल्प देने के नाम पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का संकेत दे चुकी है, हालांकि पार्टी ने औपचारिक एलान नहीं किया है। पूर्व विधायक इश्फाक जब्बार पहले कांग्रेस में हुआ करते थे।