हरियाणा में कांग्रेस का नहीं सुलझा टिकटों का विवाद, इन सीटों पर फंसा पेंच; बैठक में नहीं पहुंचे सुरजेवाला और सैलजा
Lok Sabha Election 2024 हरियाणा कांग्रेस में अभी टिकटों का विवाद नहीं सुलझ पाया है। तीन लोकसभा सीटों पर पेंच फंस रहा है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी भी प्रत्याशियों पर सहमति नहीं बना पाई है। उधर बैठक में कमेटी के सदस्य कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला नहीं पहुंचे। प्रभारी दीपक बाबरिया का कहना है कि सभी सीटों पर बात बन चुकी है।
जागरण, चंडीगढ़। हरियाणा में नौ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन का विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी भी उलझ गई। रविवार को कई घंटे तक चली सलमान खुर्शीद और मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। हिसार, करनाल और गुरुग्राम लोकसभा सीटों को लेकर पूरे समय पेच फंसा रहा।
खरगे करेंगे टिकटों की घोषणा
अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ दिया गया। इसी दौरान बदले घटनाक्रम में शाम को कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का बयान आया कि सभी सीटों पर सहमति बन चुकी है और अब केंद्रीय चुनाव समिति की हरियाणा को लेकर कोई बैठक नहीं होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही अंतिम रूप से टिकटों की घोषणा करेंगे।
यह भी पढ़ें: कोई पहुंचा संसद तो कोई सियासी पिच पर पहुंचते ही हुआ क्लीन बोल्ड; पढ़ें राजनीति में कदम रखने वाले 10 क्रिकेटरों की कहानी
बैठक में मौजूद रहे ये कांग्रेस नेता
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर नई दिल्ली में हुई बैठक में वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान मौजूद रहे। शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जब हरियाणा का विवाद नहीं सुलझा तो इस कमेटी का गठन किया गया था।बैठक में नहीं पहुंचे सुरजेवाला और सैलजा
बैठक में इस कमेटी के सदस्य कुमारी सैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला नहीं पहुंचे। बताया जाता है कि सलमान खुर्शीद ने सैलजा और रणदीप से अलग-अलग बात कर टिकटों को लेकर उनकी राय जानी। शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से कुमारी सैलजा और अंबाला से मुलाना के विधायक वरुण चौधरी के नाम पर सहमति बना ली गई थी, बाकी की छह सीटों पर पेच फंसा था। इसी के चलते कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। l