Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की सातों सीटों पर हुई मतों की बारिश, पढ़ें- कहां-कितने फीसदी हुआ मतदान?

Lok Sabha Election 2024 पश्चिम बंगाल की सातों लोकसभा सीटों पर सोमवार को जमकर वोटों की बारिश हुई। इसी के साथ कुल 88 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतदान के दौरान बूथों पर केंद्रीय बलों की 613 कंपनियां मुस्तैद रहीं। प्रदेश में कुल 73 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि अभी अंतिम आंकड़ा बढ़ेगा। देखें हर सीट का मतदान प्रतिशत...

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 20 May 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल में हुई बंपर वोटिंग।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। लोकसभा (लोस) चुनाव के चौथे चरण की तरह पांचवें में भी बंगाल अव्वल रहा। छिटपुट हिंसा व विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बावजूद सोमवार शाम पांच बजे तक राज्य की सात सीटों पर कुल 73 प्रतिशत मतदान हुआ, जो देश में सर्वाधिक है। इस चरण में बंगाल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू एवं कश्मीर, ओडिशा व लद्दाख की सीटों पर मतदान हुआ।

2019 के आंकड़े को नहीं कर पाया पार

बंगाल के बाद लद्दाख में सबसे अधिक 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 61.90 प्रतिशत के साथ झारखंड तीसरे स्थान पर रहा। अव्वल रहने पर भी बंगाल 2019 के अपने आंकड़े को पार नहीं कर पाया। पिछली बार इन सात सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 74 प्रतिशत वोट पड़े थे और अंतिम आंकड़ा 80.01 प्रतिशत रहा था।

कहां-कितनी हुई वोटिंग

बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से बताया गया कि शाम पांच बजे तक बनगांव में 75.75 प्रतिशत, बैरकपुर में 68.84 प्रतिशत, उलबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हावड़ा में 68.84 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हुगली में 74.17 प्रतिशत व आरामबाग में 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के निर्धारित समय के बाद भी विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की कतारें थीं, इसलिए अंतिम आंकड़ा बढ़ेगा, हालांकि यह पिछले आंकड़े को पार कर पाता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

पिछले चुनाव में ये रहा आंकड़ा

2019 के लोस चुनाव में शाम पांच बजे तक बनगांव में 76.18 प्रतिशत, बैरकपुर में 71.28 प्रतिशत, हावड़ा में 67.59 प्रतिशत, उलबेरिया में 77.57 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 73.31 प्रतिशत, हुगली में 76.14 प्रतिशत और आरामबाग में 75.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। बंगाल में पहले चरण में 81.91 प्रतिशत, दूसरे में 75.59 प्रतिशत, तीसरे में 77.53 प्रतिशत और चौथे में 80.22 प्रतिशत वोट पड़े थे।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से कुमार मंगलम बिड़ला तक, उद्योग जगत की इन हस्तियों ने किया मतदान

2019 में यह क्रमश: 83.79, 81.68, 81.97 व 82.81 प्रतिशत था यानी बंगाल में अब तक हरेक चरण में मत प्रतिशत थोड़ा कम रहा है। पांचवें चरण में 88 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हुई है। मालूम हो कि पांचवें चरण में केंद्रीय बलों की अब तक की सबसे अधिक 613 कंपनियों की तैनाती की गई थी। उनके साथ राज्य पुलिस के 25,590 कर्मियों ने भी मोर्चा संभाला हुआ था।

बारिश से धीमी पड़ी मतदान की प्रक्रिया

मतदान के दौरान हावड़ा, हुगली, नदिया व उत्तर 24 परगना जिलों में मूसलाधार बारिश होने से वहां के संसदीय क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया धीमी पड़ गई थी, हालांकि बारिश थमने के बाद बूथों पर फिर से लोग उमड़े।

टीटागढ़ में भाजपा प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे

बैरकपुर के टीटागढ़ अंचल में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाए गए। अर्जुन सिंह की उनसे तीखी बहस भी हुई। दूसरी तरफ आरामबाग में तृणमूल प्रत्याशी मिताली बाग के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं तो हुगली के धनियाखाली इलाके में भाजपा प्रत्याशी लाकेट चटर्जी के खिलाफ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। वहीं हावड़ा के आंदुल में भाजपा प्रत्याशी रथिन चक्रवती के सामने ही उनके कार्यकर्ता तृणमूल के लोगों से भिड़ गए।

माकपा नेता पर हमला

आमडांगा में मासुदूर रहमान नामक माकपा नेता पर कुछ लोगों ने धारदारों हथियार से हमला किया। हमले में घायल रहमान का आमडांगा ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले का आरोप तृणमूल पर लगा है। वहीं हावड़ा के बेलूर इलाके में एक आवासीय कांप्लेक्स के सामने व्यापक बमबाजी हुई। बनगांव व उलबेरिया के बगनान इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। भाजपा ने इसके पीछे तृणमूल का हाथ बताया है।

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने ईवीएम पर निकाली भड़ास, चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप; कहा- मोदी सरकार डर गई है

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा