Move to Jagran APP

मतदाताओं का जोश हाई, पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन; लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीरें देख लीजिए

Lok Sabha Election 2024 Photos देश में आज 19 अप्रैल शुक्रवार को पहले चरण में 21 राज्‍यों व केंद्र शा‍सित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। पीएम मोदी समेत देश के दिग्‍गज नेताओं ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की है। कई राज्‍यों से चुनाव की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। दूूल्‍हा-दुल्‍हन जोड़े में वोट डालने पहुंचे।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 19 Apr 2024 09:32 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, दिव्‍यांग व बुजुर्ग।
डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में आज 19 अप्रैल शुक्रवार को पहले चरण में 21 राज्‍यों व केंद्र शा‍सित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। पीएम मोदी समेत देश के दिग्‍गज नेताओं ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की है। कई राज्‍यों से चुनाव की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं।

वहीं, कुछ ऐसी तस्‍वीरें भी सामने आई हैं, जो औरों को भी वोटि‍ंंग के लिए प्रेर‍ित करती हैं। उधमपुर के रहने वाले साहिल अब्रॉल ने दुल्हन को घर लाकर पहले मतदान किया। 

उधमपुर के रहने वाले साहिल अब्रॉल ने दुल्हन को घर लाकर पहले किया मतदान।

उत्तर प्रदेश: Lok Sabha Elections 2024 के पहले चरण में अपना वोट डालने के लिए मुजफ्फरनगर में मतदान केंद्र संख्या 193-194 पर एक दुल्हन पहुंची। देखें वीडियो

बुजुर्ग महिला ने दिया वोट

दढ़ियाल बहुउद्देशीय  किसान सेवा सहकारी समिति फत्तावाला में 101 वर्ष की सोमती बोटर आईडी दिखाती हुई।

102 साल की चिनम्मा ने तमिलनाडु के डिंडीगुल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उत्तराखंड। एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

औरंगाबाद में बूथ संख्या 159 पर मतदान कर लौटते दो बुजुर्ग


उत्तराखंड। तीन पीढ़ियों - प्रभा शर्मा, उनकी बेटी प्रीति कौशिक, और पोती शमिता कौशिक और साक्षी कौशिक  ने आज देहरादून में एक मतदान केंद्र पर एक साथ मतदान किया।