Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: बिहार में महिलाओं ने बढ़ाया मतदान का ग्राफ, इस जिले में हुई सबसे अधिक वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 पांचवें चरण में बिहार में महिलाओं ने मतदान का ग्राफ काफी बढ़ाया। इस चरण में महिलाओं ने 61.58 फीसदी मतदान किया। वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 52.42 रहा है। पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान 20 मई हो हुआ था। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मतदान का उत्साह अधिक देखने को मिला।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 22 May 2024 08:57 AM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में महिलाओं ने बढ़ाया मतदान का ग्राफ।
जागरण ब्यूरो, पटना। महिलाओं की सम्मानजनक भागीदारी से पांचवें चरण में औसत 56.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी किए। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 52.42 रहा, जबकि महिलाओं का 61.58 प्रतिशत रहा। पांचवें चरण के तहत पांच संसदीय क्षेत्रों (मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर) में सोमवार को मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें:  मोदी या केजरीवाल, किसकी गारंटी पर जनता को ज्यादा भरोसा? 25 मई को फैसला

मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक वोटिंग

सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में बढ़-चढ़कर मतदान किया है। सोमवार शाम छह बजे तक निर्वाचन आयोग की ओर से 55.85 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी गई थी। अब उसमें 0.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी बताई जा रही है। सर्वाधिक वोट मुजफ्फरपुर में पड़े और सबसे कम मधुबनी में। पिछली बार इन्हीं क्षेत्रों में औसतन 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।

80 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

पांचवें चरण में सारण में लालू प्रसाद की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य और हाजीपुर में चिराग पासवान सहित कुल 80 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। चार जून को मतगणना होगी। इस चरण में 9511186 निर्वाचक थे। उनमें 4511259 महिलाएं, 300 मंगलामुखी और शेष पुरुष थे। 18378 सेवा-निर्वाचकों में महिलाओं की संख्या मात्र 1103 थी।

दो मतदान केंद्रों में नहीं पड़ा एक भी वोट

कुल 9436 केंद्रों पर मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में दो केंद्रों पर एक भी व्यक्ति मतदान के लिए नहीं पहुंचा। इसका कारण क्षेत्र की उपेक्षा और जन-प्रतिनिधि की उदासीनता बताया गया। मतदान के दौरान ही सारण संसदीय क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनी थी, जिसने मंगलवार को छपरा में हिंसक रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें: आज चढ़ेगा चुनावी पारा, यूपी और दिल्ली में पीएम मोदी तो हरियाणा में राहुल गांधी की रैलियां, आजमगढ़ में अखिलेश

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा