Lok Sabha Election: आज सीतापुर में हुंकार भरेंगे सीएम योगी, अखिलेश यादव बहराइच में तो मायावती कन्नौज में करेंगी जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी और सीतापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बहराइच लखीमपुर खीरी व धौरहरा में जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। बसपा प्रमुख मायावती गुरुवार को कन्नौज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। यह सीट काफी अहम है क्योंकि यहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी और सीतापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले दोपहर 12:20 बजे राजेन्द्र गिरि स्टेडियम गोला, लखीमपुर खीरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:35 बजे रामलीला मैदान मोहम्मदी, लखीमपुर में धौरहरा लोकसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी की तीसरी जनसभा दिन में 3:05 बजे कमलापुर, बिसवां, सीतापुर में होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देवरिया में भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कुशीनगर एवं गोरखपुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे झांसी में महिला मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगी।
अखिलेश आज बहराइच, खीरी व धौरहरा में करेंगे जनसभा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी व धौरहरा में जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। अखिलेश सबसे पहले दोपहर 12 बजे गेंदघर मैदान बहराइच में सपा प्रत्याशी रमेश चन्द्र गौतम के समर्थन में जनसभा करेंगे।इसके बाद दूसरी जनसभा दोपहर 1:30 बजे राजकीय इंटर कालेज, खीरी में पार्टी के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के पक्ष में करेंगे। तीसरी जनसभा दोपहर 2:30 बजे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के समर्थन में होगी।