Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन आज, हिमाचल में सीएम योगी तो अखिलेश महाराजगंज में करेंगे जनसभा

लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण के प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकेंगे। सीएम योगी हिमाचल प्रदेश व पंजाब में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव महाराजगंज व घोसी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यूपी की इन सीटों पर वोट पड़ेंगे इनमें महराजगंज गोरखपुर कुशीनगर देवरिया बांसगांव वाराणसी घोसी सलेमपुर बलिया गाजीपुर चंदौली मीरजापुर राबर्ट्सगंज क्षेत्र शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 30 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन आज
 राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण के प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश व पंजाब में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद पंजाब के आनंदपुर साहिब व लुधियाना में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पहली जून को सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है। इनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, वाराणसी, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर, राबर्ट्सगंज क्षेत्र शामिल हैं।

राजनाथ सिंह कुशीनगर और चंदौली में करेंगे तीन जनसभाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे कुशीनगर के जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान रामकोला के बाद दोपहर दो बजे चंदौली में गांधी स्मारक इंटर कालेज व शाम चार बजे अमर शहीद इंटर कालेज में सभा करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी वाराणसी में शाम सात बजे कादांबनी लान शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी मऊ के भाजपा के कार्यालय में संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में 11 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पीछे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। एक बजे छितुपुर व तीन बजे महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल मडुआडीह में मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कुशीनगर व सोनभद्र में प्रचार करेंगे। सुबह 11 बजे कुशीनगर के फाजिल नगर नगर पंचायत से तमकुहीराज नगर, टाउन एरिया से होते हुए सेवरही नगर तक रोड शो करेंगे। इसके बाद सोनभद्र के दुद्धी में रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा मीरजापुर में जनसंपर्क करेंगे। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा गोरखपुर और बांसगांव में जनसंपर्क करेंगे।

अखिलेश यादव महाराजगंज में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव महाराजगंज व घोसी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12 बजे महाराजगंज के किसान डिग्री कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1:45 बजे घोसी के कोपागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।