Video: राहुल गांधी ने गिफ्ट की मैसूर पाक तो इमोशनल हुए एमके स्टालिन, कही दिल की बात
राजनीति में कड़वे बयान और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो चलता रहता है लेकिन कई बार संबंधों में मधुरता और भाईचारा भी देखने को मिलता है। ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के लिए मैसूर पाक मिठाई लेकर पहुंचे। कांग्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। राजनीति में यूं तो कड़वे बयान और आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा देखने को मिलते हैं, लेकिन तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके के संबंधों में मिठास लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री एवं डीएमके चीफ एमके स्टालिन के लिए खुद मशहूर मैसूर पाक मिठाई खरीदी और उन्हें भेंट की।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी मिठाई की दुकान से मैसूर पाक खरीदते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने वह मिठाई एमके स्टालिन को भेंट की। कांग्रेस ने वीडियो के साथ पोस्ट पर लिखा, 'श्री राहुल गांधी ने श्री एमके स्टालिन को प्रसिद्ध मैसूर पाक उपहार में दिया। तमिलनाडु के लोगों के साथ उनके प्यार भरे रिश्ते का जश्न मनाते हुए।'
भावुक हुए एमके स्टालिन
राहुल गांधी की ओर से यह उपहार पाकर एमके स्टालिन भी काफी खुश दिखाई दिए। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर भी भावुक पोस्ट किया और उन्हें अपना भाई बताया। उन्होंने लिखा, 'मेरे भाई राहुल गांधी के 'मीठे भाव' से प्रभावित और अभिभूत हूं, 4 जून को #INDIA उन्हें निश्चित रूप से एक प्यारी जीत दिलाएगा!'அன்பிற்கும் உண்டோ அடைக்கும்தாழ்!
Touched and overwhelmed by the 'sweet gesture' from my brother @RahulGandhi.
On June 4th, #INDIA will surely deliver him a sweet victory! https://t.co/0QPhRsLKTQ
— M.K.Stalin (@mkstalin) April 13, 2024
ये भी पढ़ें- भारतीय सिनेमा और सियासत का सच, जब खुलीं परतें तो कुछ ने बटोरीं तालियां तो कुछ के हिस्से आई नफरत
INDI गठबंधन में शामिल
गौरतलब है कि तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके, इंडी गठबंधन के तहत एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की 39 सीटों में से 9 सीटें कांग्रेस के हिस्से में है, जबकि बाकी सीटों पर डीएमके एवं गठबंधन की अन्य पार्टियां अपने प्रत्याशी उतारेंगी।
ये भी पढ़ें- मथुरा-काशी और दक्षिण की राजनीति पर हेमा मालिनी से खास बातचीत; कंगना रनौत के लिए प्रचार करने के सवाल पर दिया ये जवाब