Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting: दूसरे चरण का मतदान समाप्त, जानिए कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग?
Lok Sabha election 2024 phase 2 live update: सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान युवाओं और बुजुर्गों सहित हर तबके के लोगों ने मतदान में उत्साह से भाग लिया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates: लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया। इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी। खास बात यह रही कि इस चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर एकसाथ वोट डाले गए। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही कतारें लंबी होती गई। हालांकि दोपहर में यूपी और बिहार में कई जगह मतदान को लेकर सुस्ती देखी गई। शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग 76.23 फीसदी त्रिपुरा में हुई। मणिपुर में 76.06 फीसदी और यूपी व बिहार में 53 फीसदी के करीब मतदान हुआ।
किन राज्यों में कितनी सीटों पर हुआ मतदान?
दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हुआ, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग हुई। बिहार में 5 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग हुई है।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
आज दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव ईवीएम में कैद हुई। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस)- तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा,अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं।
बिहार में किस सीट पर कितना मतदान हुआ?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00 प्रतिशत, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00 प्रतिशत एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ।
Lok Sabha phase 2 voting: मणिपुर में मतदान संपन्न, सील की गईं ईवीएम
Lok Sabha phase 2 voting: मणिपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उखरुल में मतदान संपन्न हो गया। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है।
#WATCH | Manipur: Voting concludes in Ukhrul for the second phase of Lok Sabha elections. EVMs, and VVPATs machines are being sealed. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/DwEL2jiBhZ
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting: मतदान के बाद सील की गईं ईवीएम
Lok Sabha Chunav Voting Live: उत्तर प्रदेश: अमरोहा में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अमरोहा में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद EVM मशीनों को सील किया गया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tyy96ogogA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting: चुनाव को लेकर क्या बोलीं अजमेर कलेक्टर भारती दीक्षित
Lok Sabha Chunav Voting Live: अजमेर, राजस्थान। जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने कहा, "पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है। हमें कहीं से भी किसी भी तरीके की कोई घटना की जानकारी नहीं मिली है।"
Lok Sabha phase 2 voting: शाम 5 बजे तक कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत
असम 70.66
उत्तर प्रदेश 52.64
कर्नाटक 63.90
केरल 63.97
छत्तीसगढ़ 72.13
जम्मू कश्मीर 67.22
त्रिपुरा 76.23
पश्चिम बंगाल 71.84
बिहार 53.03
मणिपुर 76.06
एमपी 54.58
महाराष्ट्र 53.51
राजस्थान 59.19
Lok Sabha phase 2 voting: तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज
Lok Sabha election polling: कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट किया। इसमें बताया गया कि सांसद और बेंगलुरु साउथ पीसी के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ 25 अप्रैल 2024 को जयानगर पीएस में धारा 123(3) के तहत एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करने और वोट मांगने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
Lok Sabha election polling: अभिनेता आशुतोष राणा ने डाला वोट, जानिए फिर क्या कहा?
Lok Sabha phase 2 voting: नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश: अपना वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा कहते हैं, मैं कहना चाहूंगा कि आप जहां भी हों, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि इसके माध्यम से आप अपना भविष्य बनाएंगे और अपना भाग्य निर्धारित करेंगे। इसलिए, अगर हमारे पूर्वजों ने हमें आज़ादी का आशीर्वाद दिया है, तो इसे बनाए रखने और पुष्पित करने की ज़िम्मेदारी हमारी है।
Lok Sabha phase 2 voting: क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने डाला वोट, जानिए क्या कहा?
Lok Sabha phase 2 voting: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने लोकसभा के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए अमरोहा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#WATCH | Cricketer Mohammad Shami says "I just want to say that every citizen has the right to cast their votes and elect the government of their choice...It is a matter of pride for me that PM Modi took my name during his speech and praised me and my game..." pic.twitter.com/iLBaDciu7I
— ANI (@ANI) April 26, 2024
जानिए दोपहर 3 बजे तक कहां कितना रहा मतदान का प्रतिशत?
असम 60.32
उत्तर प्रदेश 44.13
कर्नाटक 50.93
केरल 51.64
छत्तीसगढ़ 63.92
जम्मू कश्मीर 57.76
त्रिपुरा 68.92
पश्चिम बंगाल 60.60
बिहार 44.24
मणिपुर 68.48
एमपी 46.50
महाराष्ट्र 43.01
राजस्थान 50.27
Lok Sabha phase 2 voting: पूर्व क्रिकेटर श्रीनाथ ने मैसूर में किया मतदान
Lok Sabha Chunav Voting Live कर्नाटक: पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने आज मैसूरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Lok Sabha phase 2 voting: कटिहार में नवविवाहित दुल्हन ने डाला वोट
Lok Sabha Chunav phase 2 voting: बिहार: कटिहार में एक नवविवाहित दुल्हन ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।
Lok Sabha Chunav phase 2 voting: अभिनेता दर्शन ने किया मतदान
Lok Sabha Chunav phase 2 voting: कर्नाटक: अभिनेता दर्शन ने आज बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Lok Sabha Chunav Voting Live:सभी जवान मुस्तैद, कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं: डीजीपी प्रशांत कुम
Lok Sabha election polling: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है, आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 8 संसदीय सीटों पर मतदान शाम 7 बजे शुरू हो गया, जो कि शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मैदान पर ईसी बल के सभी जवान लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसमें बलों की 239 कंपनियां तैनात की गई हैं।
Lok Sabha Chunav Voting Live: धीरेंद्र शास्त्री ने डाला वोट, जानिए क्या कहा?
Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो, मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला।
#WATCH | Khajuraho, Madhya Pradesh: Bageshwar Dham Dhirendra Shastri says, "It is everyone's right. This is the festival of democracy. Every Indian citizen should cast their vote in this festival. 'Pehle Matdaan fir Jalpaan'... Do vote wisely to strengthen your nation for the… https://t.co/X8dHdKO3nT pic.twitter.com/lxUrmMJwwY
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting: जानिए दोपहर 1 बजे तक कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत
असम 46.31
उत्तर प्रदेश 35.73
कर्नाटक 38.23
केरल 39.26
छत्तीसगढ़ 53.09
जम्मू कश्मीर 42.88
त्रिपुरा 54.47
पश्चिम बंगाल 47.29
बिहार 33.80
मणिपुर 54.26
एमपी 38.96
महाराष्ट्र 31.77
राजस्थान 40.39
Lok Sabha Chunav 2024: क्या बोले कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप?
Lok Sabha chunav phase 2 voting: दूसरे चरण के मतदान के बीच कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने वोटिंग ज्यादा से ज्यादा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा दिन है। मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं।
Lok Sabha phase 2 voting: महिला सशक्तिकरण पर क्या बोले RLD प्रमुख जयंत चौधरी?
Lok Sabha Chunav Voting Live मथुरा, उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है, 10 साल के कार्यों को देखा है और वे उससे प्रभावित हुए हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं।."
Lok Sabha election polling: ISRO चीफ ने डाला वोट, वोटिंग को लेकर कही ये बात
Lok Sabha Chunav Voting Live: तिरुवनंतपुरम, केरल: ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने कहा, "मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिन लोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें।
Lok Sabha phase 2 voting नोएडा में ओपन हार्ट सर्जरी के बाद डाला वोट
Lok Sabha chunav phase 2 voting: नोएडा: ओपन हार्ट सर्जरी करवाने वाली 75 वर्षीय मरीज मतदान के लिए नोएडा के मतदान केंद्र पर एम्बुलेंस में पहुंचीं।
कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने सीटों को लेकर किया ये दावा
Lok Sabha Chunav 2024: कर्नाटक में पूर्व पीएम और जेडीएस अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा का कहना है, "हम (बीजेपी-जेडीएस) (राज्य में) 14 में से 14 सीटें जीतने जा रहे हैं।"
Lok Sabha Chunav 2024: मतदान के बीच VVPAT को लेकर क्या बोले भूपेश बघेल?
Lok Sabha Chunav Voting Live: राजनंदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे लेकिन VVPAT की गिनती होनी चाहिए।"
Lok Sabha election polling: कांग्रेस को महिलाओं का सोना नहीं छीनने देंगे: नवनीत राणा
Lok Sabha Chunav Voting Live: अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा का कहना है, कांग्रेस को महिलाओं का सोना कभी छीनने नहीं देंगे।
Lok Sabha election polling गठबंधन को लेकर आकाश आनंद ने कही ये बात
Lok Sabha Chunav Voting Live: बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा है कि परिणामों के बाद चुनाव बाद गठबंधन पर मायावती फैसला करेंगी।
Lok Sabha chunav phase 2 voting: सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान
( प्रतिशत में)
असम 27.43
उत्तर प्रदेश 24.31
कर्नाटक 22.34
केरल 25.61
छत्तीसगढ़ 35.47
जम्मू कश्मीर 26.61
त्रिपुरा 36.42
पश्चिम बंगाल 31.35
बिहार 21.68
मणिपुर 33.22
एमपी 28.15
महाराष्ट्र 18.83
राजस्थान 26.84
Lok Sabha Chunav Voting Live: अनुराग ठाकुर ने की युवाओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील
Lok Sabha election polling: केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मैं देश के सभी युवाओं और लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बड़े पैमाने पर आएं और जितना संभव हो सके अपना वोट डालें। यह अवसर पांच साल बाद आता है इसलिए आएं और वोट करें।"
Lok Sabha Chunav Voting Live: बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने डाला वोट, जानिए क्या कहा?
Lok Sabha phase 2 voting नांदेड़, महाराष्ट्र: अपना वोट डालने के बाद बीजेपी नेता अशोक चव्हाण कहते हैं, लोगों से मेरी अपील है कि बड़ी संख्या में जाएं और मतदान करें। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान दें और मतदान करें क्योंकि आपका वोट एक मजबूत सरकार लाने में महत्वपूर्ण है...।" सभी गलतफहमियां दूर हो गई हैं, लोगों में कोई संदेह नहीं है कि मराठाओं को 10% आरक्षण मिल गया है..।
Lok Sabha phase 2 voting: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने किया मतदान
Lok Sabha Chunav Voting Live: हसन, कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री और JDS प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने मतदान किया।
Lok Sabha Chunav Voting Live: मणिपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने आई दिव्यांग मतदाता
Lok Sabha Chunav phase 2 voting: आउटर मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया। बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।
Lok Sabha Chunav phase 2 voting: कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया ने डाला वोट
Lok Sabha Chunav Voting Live: चामराजनगर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मतदान किया। वहीं बेंगलुरु में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "मैं आपको बता रहा हूं, हम(कांग्रेस) 20 सीटों पर जीत प्राप्त करेंगे।"
Lok Sabha Chunav phase 2 voting:'मिलेगा प्रचंड बहुमत', जानिए और क्या बोले सीएम योगी?
Lok Sabha Chunav Voting Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा, "द्वितीय चरण के चुनाव में आज 13 राज्यों में मतदान हो रहा है। देश में PM मोदी के 10 साल के कार्यों को लेकर उत्साह, सकारात्मक उमंग है, इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी। देश कार्यों को देखना चाहता है और PM मोदी ने 10 वर्षों में देश को एक नई दिशा दी है। इन 10 सालों में देश ने कुछ नया करके दिखाया है। इसका लाभ भाजपा को मिलेगा, मेरा यह मानना है कि 4 जून को जब परिणाम आएंगे तो प्रचंड बहुमत के साथ फिर से NDA की सरकार बनेगी।"
Lok Sabha Chunav Voting Live: केरल में मतदान के बाद जानिए क्या बोले शशि थरूर?
Lok Sabha chunav phase 2 voting: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, "मैं एक सवाल पूछ रहा हूं कि क्या यह एक फ्रेंडली मैच है? क्योंकि मैंने LDF के चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा की एक भी आलोचना नहीं देखी है और हमने भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में LDF की एक भी आलोचना नहीं सुनी है। दोनों ने मुझ पर बंदूकें तान दी है। हम यहां हैं क्योंकि हम दिल्ली में सरकार बदलना चाहते हैं।
Lok Sabha election polling: दूसरे चरण के मतदान में अब तक जानिए किस राज्य में कितनी वोटिंग?
(प्रतिशत में)
असम 9.71
यूपी 11.67
कर्नाटक 9.21
केरल 11.98
छग 15.42
जम्मू कश्मीर 10.39
त्रिपुरा 16.65
बंगाल 15.68
बिहार 9.84
मणिपुर 15.49
मप्र 13.82
महाराष्ट्र 7.45
राजस्थान 11.77
Lok Sabha Chunav 2024:: बिहार में सुबह 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग
कटिहार : 11
भागलपुर :12
किशनगंज . 09
बांका : 14
पूर्णिया : 9.36
Lok Sabha Chunav 2024: पप्पू यादव ने किया मतदान
Lok Sabha phase 2 voting: पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने मतदान किया।
Lok Sabha election polling: नोएडा में 10.15 फीसदी मतदान
दादरी- 12.12
नोएडा- 10.15
जेवर - 12.95
कुल- 11.74
Lok Sabha election polling: राहुल द्रविड़ ने डाला वोट, लोकतंत्र को लेकर कही ये बात
Lok Sabha Chunav Voting Live: राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला और कहा, "हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए। यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है।"
#LokSabhaElections2024 | Rahul Dravid casts his vote in Karnataka's Bengaluru and says, "Everyone must come out and vote. It is an opportunity we get in a democracy." pic.twitter.com/VHPOMinNpb
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 केरल: पहले घंटे में 5.62 फीसदी वोटिंग
Lok Sabha Chunav Voting Live: केरल में 20 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू; पहले घंटे की वोटिंग के बाद 5.62 फीसदी मतदान हुआ है।
Lok Sabha election polling: मणिपुर के लोकप्रिय हास्य अभिनेता ने मतदाताओ का किया मनोरंजन
Lok Sabha Chunav Voting Live:उखरुल, बाहरी मणिपुर: लोकप्रिय हास्य अभिनेता यार्शोंगम ने मतदान करने से पहले कतार में खड़े लोगों का मनोरंजन किया।
Lok Sabha Chunav Voting Live: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया मतदान
Lok Sabha phase 2 voting: बेंगलुरु, कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting: कोटा में वोट डालने पहुंच लोकसभा अध्यक्ष, कही ये बात
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला भी वोट डालने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) झूठ, फरेब के आधार पर भ्रम फैला रहे हैं। सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय बना रहेगा, यह PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं। 100% हम यहां की 25 की 25 सीटें जीतेंगे।
एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने वादा किया कि निश्चित रूप से एयरपोर्ट बनेगा। पिछली राज्य सरकार ने पैसे जमा नहीं किए थे, लेकिन राज्य में नई बनी भाजपा सरकार ने 20 दिन के भीतर पैसे जमा कर दिए हैं। अब जल्द ही एयरपोर्ट बनने का काम शुरू हो जाएगा।
Lok Sabha phase 2 voting: अमरावती में दूल्हे ने डाला वोट
Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए एक दूल्हा अमरावती में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचा। राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है।
#WATCH | A groom arrives at his designated polling station in Amravati to cast his vote in the Lok Sabha elections in Maharashtra
— ANI (@ANI) April 26, 2024
8 parliamentary constituencies are voting in the second phase of Lok Sabha polls in the state.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/egZLpMtt9g
Lok Sabha Chunav Voting Live: पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील
Lok Sabha Chunav 2024: पीएम नरेन्द्र मोदी ने दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है।
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024
Lok Sabha Chunav Voting Live: केसी वेणुगोपाल ने किया वोट, जानिए क्या कहा?
Lok Sabha phase 2 voting: अलपुझा, केरल: कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने अलपुझा मतदान केंद्र पर मतदान किया।
#WATCH | Congress candidate from Kerala's Alappuzha constituency, KC Venugopal says, "I am confident that the people of Alleppey will stand with me. After phase one of the Lok Sabha elections, the PM is panicking. I thank the PM for bringing the Congress manifesto into the public… pic.twitter.com/x3dO0mISUf
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting: वोट डालने पहुंचे केरल के सीएम
Lok Sabha Chunav Voting Live: केरल के सीएम पिनाराई विजयन कन्नूर में मतदान केंद्र संख्या 161 पर अपना वोट डालने पहुंचे। केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है।
#LokSabhaElections2024 | Kerala CM Pinarayi Vijayan arrives to cast his vote at polling station number 161 in Kannur
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Voting is underway in all 20 seats in Kerala. pic.twitter.com/JeodwUDv1T
Lok Sabha phase 2 voting: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत डाला वोट, जानिए क्या बोले?
Lok Sabha election polling: जोधपुर, राजस्थान: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा "यह दुखद है कि लोकतंत्र कहां जा रहा है?
#WATCH | Jodhpur: Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "It is just sad that where is democracy heading? What the Prime Minister has said...he analysed and he himself was mocked...I don't want to get into what he said about 'mangalsutra', election has to be fought on the basis… pic.twitter.com/UYMRanOy4n
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting Live: जालौर में वैभव गहलोत ने डाला वोट
Lok Sabha Chunav Voting: जोधपुर में जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी चुनाव हो, हमारा पूरा परिवार एकसाथ वोट डालने जाता है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आशीर्वाद दें।
#WATCH | Jodhpur: Congress candidate from Jalore Lok Sabha seat Vaibhav Gehlot says, "Be it any election, our entire family goes together to cast the vote...I appeal to the people to bless the people. There is a good atmosphere in Rajasthan...There is enthusiasm that is in the… pic.twitter.com/ESCnXsR3HI
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting: वोट डालने पहुंचे एक्टर प्रकाशराज
Lok Sabha Chunav 2024: कर्नाटक में अभिनेता प्रकाश राज ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।
#WATCH | Karnataka: Actor Prakash Raj casts his vote at a polling station in Bengaluru.
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Karnataka is voting on 14 seats today in the second phase of Lok Sabha elections.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/AzghrtGPPS
Lok Sabha phase 2 voting:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया मतदान
Lok Sabha election polling: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार सहित मतदान किया। लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पिता के साथ बेंगलुरु के बीईएस पोलिंग बूथ पर पहुंचीं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।
#WATCH | Karnataka: Union Minister Nirmala Sitharaman along with her father, arrives at BES polling booth in Bengaluru to cast her vote in the Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Karnataka is voting on 14 seats today in the second phase of Lok Sabha elections.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/WE4o0mM1jE
Lok Sabha phase 2 voting: एमपी में मंत्री प्रह्लाद पटेल ने डाला वोट
Lok Sabha Chunav Voting Live: नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
Lok Sabha phase 2 voting: एमपी में मंत्री प्रह्लाद पटेल ने डाला वोट
Lok Sabha phase 2 voting: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट, जानें क्या बोलीं?
Lok Sabha Chunav Voting Live झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि देश विकास चाहता है, यही कारण है कि बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी और पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीतेंगे। झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह को अच्छा समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि वह इतिहास रचेंगे।
#WATCH झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे... ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक… https://t.co/Xjq7dJlS0p pic.twitter.com/jU1efoIeWA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting: दूसरे चरण का मतदान, जानिए क्या बोले पप्पू यादव?
Lok Sabha Chunav Voting Live : बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना...। जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना।"
#WATCH | Purnea, Bihar: Independent candidate from Purnea, Pappu Yadav says, "...I contested elections like a son and I am their son, I received their blessings. People used to have my political murder. I was pressured, Police hassled me and my vehicle was also impounded,… pic.twitter.com/ybry3xUeov
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha Chunav Voting Live : जम्मू में भी मतदान शुरू
Lok Sabha Chunav Voting Live: जम्मू में भी मतदान निर्धारित समय पर शुरू हो गया। यहां बूथ नंबर 112 में बने पिंक बूथ में पहला वोट डालने वाली सविता आनंद।
Lok Sabha Chunav Voting Live : त्रिशूर में एनडी प्रत्याशी सुरेश गोपी ने डाला वोट
Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting:: त्रिशूर से एनडीए उम्मीदवार सुरेश गोपी ने त्रिशूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला क्योंकि केरल में आज लोकसभा चुनाव के लिए सभी 20 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है।
#WATCH | NDA candidate from Thrissur Suresh Gopi casts his vote at a polling station in Thrissur as Kerala votes on all 20 parliamentary constituencies in Lok Sabha polls today#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/DWL9m0QCpE
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha phase 2 voting: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने किया मतदान
Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting:कर्नाटक। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।
#WATCH | Karnataka: Infosys founder Narayana Murthy casts his vote at BES polling station in Bengaluru.
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Karnataka is voting on 14 seats today in the second phase of Lok Sabha elections.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Pv81ktRzte
Lok Sabha election polling: समाजसेवी सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला
Lok Sabha Election Phase 2 LIVE Voting: लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपील की कि घर पर मत बैठो, बाहर आओ और वोट करो, अपना नेता चुनो। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं। इसलिए मैं वोटिंग के लिए अनुरोध करती हूं।
https://twitter.com/ANI/status/1783674081680015869
Lok Sabha election polling: केरल के एर्नाकुलम में विपक्ष के नेता सतीसन ने डाला वोट
Lok Sabha chunav phase 2 voting एर्नाकुलम: केरल के विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन एर्नाकुलम संसदीय क्षेत्र के तहत उत्तरी परवूर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
#WATCH एर्नाकुलम: केरल के विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन एर्नाकुलम संसदीय क्षेत्र के तहत उत्तरी परवूर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/IMhw9MZ9AY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: नोएडा में वोटिंग शुरू, सुबह से लंबी कतार
Lok Sabha Chunav Voting Live नोएडा: सेक्टर-121 प्रतीक लौरेल सोसायटी में मतदान के लिए लगी कतार।
Lok Sabha Chunav 2024: सुबह से ही लगी मतदाताओं की लंबी कतार
Lok Sabha election polling: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी गोकुलपुर मतदान केंद्र में मतदान करने मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से लगी।
Lok Sabha Chunav 2024: केरल में सभी 20 सीटों पर वोटिंग शुरू
Lok Sabha chunav phase 2 voting: केरल के एर्नाकुलम में वोटिंग शुरू. राज्य में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सांसदों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है।
#WATCH | Voting begins in Kerala's Ernakulam. The state is voting to elect 20 members of Parliament in the second phase of Lok Sabha elections today pic.twitter.com/wov7G3i4jO
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: मणिपुर में मतदान शुरू, 94 साल की महिला ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Live Updates मणिपुर: उखरुल आउटर मणिपुर में एक 94 वर्षीय महिला ने अपना वोट डाला। बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। राज्य में कुल दो सीटें हैं।
#WATCH | A 94-year-old woman casts her vote in Ukhrul Outer Manipur as polling begins on one parliamentary seat
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Voting for 13 Assembly segments under Outer Manipur seat is being held in the second phase today. The state has a total of two seats.#LokSabhaElections2024📷 pic.twitter.com/7gekjv4xPU
Lok sabha Election 2024: 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू
Lok sabha Chunav 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है।
#LokSabhaElections2024 | Polling begins in 88 Constituencies across 13 States/UTs in the second phase of the 18th Lok Sabha elections. pic.twitter.com/KpCzvp455u
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Lok sabha Election 2024: बंगाल में कई जगह मतदान से पहले से लगी कतार
Lok sabha Chunav 2024: पश्चिम बंगाल: सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान करने के लिए बालुरघाट में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं। पश्चिम बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान करने के लिए बालुरघाट में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
पश्चिम बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tqApVFCibu
Lok sabha Election 2024: यूपी में मतदान से पहले मॉक पोलिंग
Lok sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की गई। वीडियो नोएडा सेक्टर 93 के एक पोलिंग बूथ की है।
Lok sabha Election 2024: मतदान और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए विशेष ट्रेनें
Lok sabha Election 2024: मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को लाने ले जाने के लिए 3 हेलीकॉप्टर, 4 विशेष ट्रेनें और लगभग 80,000 वाहनों की व्यवस्था की गई है।
Lok sabha Election 2024: 6 हजार थर्ड जेंडर मतदाता भी करेंगे वोटिंग
Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी 15.88 करोड़ से अधिक मतदाताओं की वोटिंग को लेकर तैनात रहेंगे। इस चरण में वोट देने वाले कुल मतदाताओं में 8.08 करोड़ पुरुष शामिल हैं। वहीं 7.8 करोड़ महिला और 5929 थर्ड जेंडर वोटिंग करेंगे।
Lok sabha Election 2024: जानिए कितनी है बुजुर्ग और युवा मतदाताओं की संख्या
Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.28 करोड़ युवा मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के 14.78 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। 42,226 इससे अधिक आयु के मतदाता हैं। दूसरे चरण के लिए 100 वर्ष और 14.7 लाख PwD मतदाताओं को अपने घरों से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है।
Lok Sabha Election 2024: 'सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त', CEC राजीव कुमार ने कहा
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मतदाताओं के लिए पीने के पानी, पंखे समेत सभी इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं को चाहिए बाहर आएं और वोट करें।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन अलर्ट, वाहन जांच में सख्ती
Lok Sabha Election 2024: आज दूसरे चरण के मतदान से पहले गाजीपुर बॉर्डर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस आने-जाने वाले गाड़ियों की सख्ती से चेकिंग कर रही है।
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के रामनगर जिले में गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया मतदान केंद्र
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में आज दूसरे चरण के मतदान से पहले रामनगर जिले के केथागनहल्ली गांव में मतदान केंद्र को गुब्बारों और गुलाबी बैनरों से सजाया गया। बूथ संख्या 236 बेंगलुरु ग्रामीण संसद क्षेत्र के अंतर्गत आता है। कर्नाटक में दो चरणों में 18वीं लोकसभा चुनाव होने जा रहा है।
Lok Sabha Election 2024: सुदर्शन पटनायक ने बनाई अनोखी कलाकृति, मतदान के लिए किया जागरूक
Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में दूसरे चरण के मतदान से पहले आज जागरूकता पैदा करने के लिए रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर माई वोट माई ड्यूटी संदेश के साथ रेत की एक मूर्ति बनाई।
Lok Sabha Election 2024: गजेंद्र सिंह शेखावत, चंद्रशेखर, प्रल्हाद जोशी जैसे दिग्गजों की साख दांव पर
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में तीन केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत, राजीव चंद्रशेखर और प्रल्हाद जोशी का भाग्य तय होगा। आज दूसरे चरण के मतदान के साथ ही देश की एक-तिहाई सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।
Lok Sabha Election 2024: मथुरा में आज 19 लाख मतदाता लिखेंगे 15 प्रत्याशियों का भाग्य
Lok Sabha Election 2024: मथुरा लोकसभा सीट पर आज दूसरे चरण में मतदान के लिए 19.29 लाख मतदाता अपने वोट की चोट से 15 प्रत्याशियों का भाग्य लिखेंगे। जिले में 1929550-कुल मतदाता हैं। 1032371-पुरुष मतदाता हैं। 897114-महिला मतदाता हैं। 65-थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 1103-मतदान केंद्र हैं। 2128-मतदान स्थल हैं।
Lok Sabha Election 2024: मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा रहेगी सख्त
Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस मतदान केंद्र के 200 मीटर दूर तक मतदाता अपना वाहन खड़ा कर मतदान करने जा सकते हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात रहेगा।
Lok Sabha Election 2024: पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों की निगरानी में रहेगा ईवीएम
Lok Sabha Election 2024: पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की निगरानी में गोविंदपुरम अनाज मंडी में ईवीएम रखी जाएंगी। अनाज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बल के जवानों पर रहेगी। जबकि बाहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी पुलिस के पास रहेगी।
Lok Sabha Election 2024: 149 मतदान व पीठासीन अधिकारी पर होगी कार्रवाई
Lok Sabha Election 2024: सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेरठ जिले के तीनों विद्यानसभा क्षेत्र में 149 मतदान तथा पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा में तैनात किए गए 85 हजार सुरक्षाकर्मी
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 85 हजार पुलिस के अधिकारी और जवान जैनात किए गए हैं। साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां एवं होमगार्ड के 18 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान आज
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर आज सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए 28,758 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर दो करोड़ 80 लाख 51 हजार 562 मतदाता मतदान करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: माइक्रो ऑब्जर्वर रखेंगे चुनाव पर नजर
Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए कम से कम तीन हेलीकॉप्टर, चार विशेष रेलगाड़ियां और लगभग 80,000 वाहन तैनात किए गए हैं।
Lok sabha Election 2024: अर्द्धसैनिक बलों की 42 कंपनी पहुंची मेरठ-हापुड़
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेरठ-हापुड़ लोकसभा के अलावा जोन के सभी जनपदों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। मतदाताओं की सुरक्षा के लिए मेरठ-हापुड़ लोकसभा में अर्धसैनिक बलों की 42 कंपनी को तैनात किया गया है।
Lok sabha Election 2024: गाजियाबाद के 29,41,624 मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद
Lok sabha Election 2024: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कुल 29,41,624 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुख्य मुकाबला भाजपा के अतुल गर्ग, कांग्रेस की डाली शर्मा और बसपा के नंद किशोर पुण्डीर के बीच है।
Lok sabha Election 2024: कुल 1.67 लाख मतदान केंद्र
Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए 1.67 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Lok sabha Election 16 करोड़ मतदाता करेंगे दूसरे चरण में वोटिंग
Lok sabha Eletion 2024: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। 88 सीटों पर 16 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। इसके लिए 1.67 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Lok sabha Election 2024: एमपी की बैतूल सीट पर अब तीसरे चरण में होगी वोटिंग
Lok sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना था, लेकिन यहां बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के निधन के बाद अब 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।
Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग
Lok sabha Election 2024: लोकसभा के दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान होना है। 28 अप्रैल को वोटिंग है। इस चरण में 1206 प्रत्याशी मैदान में हैं।