Lok Sabha Result 2024: चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान BJP में आपसी खींचतान, मंत्री हरलाल खर्रा ने बताया- क्यों रहा पार्टी का प्रदर्शन खराब
Lok Sabha Election Result 2024 चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान बीजेपी में आपसी खींचतान शुरू हो गई है। प्रदेश कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जैसे दिग्गज नेता सरकार के कामकाज से नाखुशी जता चुके हैं। वहीं हरलाल सिंह खर्रा भी पार्टी की हार को लेकर कई कारण बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन कारणों को सुधार लिया होता तो हम राजस्थान में भी मध्य प्रदेश के जैसा प्रदर्शन करते।
जागरण ब्यूरो, जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई। मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस का सफाया कर दिया, वहीं राजस्थान में 25 में से 14 सीटों पर ही कब्जा जमा पाई। चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान बीजेपी में आपसी खींचतान भी शुरू हो गई है। सत्ता और संगठन में तालमेल को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के बीच दूरी बढ़ गई है।
लोकसभा चुनाव में 25 में से 11 सीटों पर हार के बाद राजस्थान भाजपा सत्ता और संगठन में तालमेल को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश के कृषिमंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जैसे दिग्गज नेता सरकार के कामकाज से नाखुशी जता चुके हैं। साथ ही स्वायत्त शासन मंत्री हरलाल सिंह खर्रा ने टिकट वितरण में गड़बड़ी और आपसी तालमेल के अभाव को हार का कारण बताया है।
सीएम-डिप्टी सीएम के बीच दूरी
इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के बीच दूरी सार्वजनिक हो गई। जुलाई में पेश होने वाले बजट से पहले बुलाई गई बैठकों में दिया कुमारी को नहीं बुलाया गया, जबकि उनके पास वित्त विभाग का जिम्मा है।सीएम भजन लाल शर्मा ने गुरूवार को बजट पूर्व चर्चा के लिए कर्मचारियों संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया था। साथ ही बजट को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया। लेकिन दोनों बैठक को लेकर जारी किए गए नोटिस में दीया कुमारी का नाम शामिल नहीं था।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Result: बिहार के 48 प्रतिशत नव-निर्वाचित सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज, एक पर तो 42 केस, इस दल से हैं सबसे अधिक दागी