Lok Sabha Election: चौथे चरण के मतदान के लिए सजी चुनावी रणभूमि, अखिलेश यादव, ओवैसी और महुआ मोइत्रा मैदान में
लोकसभा चुनाव में आगामी 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में दस राज्यों की करीब 96 सीटों पर मतदान होगा जिसमें 1717 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अधीर रंजन महुआ मोइत्रा और ओवैसी का चुनावी भाग्य तय होगा।
जागरण टीम, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आगामी 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में दस राज्यों की करीब 96 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें 1717 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (कन्नौज), केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (खीरी), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर), भाजपा नेता पंकजा मुंडे (बीड), टीएमसी की महुआ मोइत्रा (कृष्णानगर) और एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद) का चुनावी भाग्य इसी चरण में तय होगा।
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होगी वोटिंग
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बंगाल की आठ, बिहार की पांच, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, झारखंड की चार, ओडिशा की चार, जम्मू-कश्मीर की एक सीट और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश की सभी सीटों क्रमश: 17 व 25 पर वोटिंग होगी।इन 96 सीटों में से 40 से अधिक सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सांसद हैं। उप्र में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान होगा। पिछले चुनाव में ये सभी सीटें भाजपा के पास थीं।
इन जगहों पर होगी वोटिंग
इस चरण में मध्य प्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीटों पर वोट पड़ेगा, तो बिहार में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर और झारखंड में सिंहभूमि, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीटों पर मतदान होगा।बंगाल की बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बर्धमान पुरबा और बीरभूम के साथ जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर चुनाव होंगे। ओडिशा में कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट सीटों पर प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।