PM Modi: बिहार में पीएम मोदी की जनसभा आज, नवादा में देंगे सियासी पैगाम; एनडीए के अन्य दल भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। नवादा जनसभआ में भाजपा नेताओं के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के सदस्य भी शामिल होंगे। वहीं बिहार में एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी रैली है। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (7 अप्रैल 2024) को बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। नवादा जनसभआ में भाजपा नेताओं के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के सदस्य भी शामिल होंगे। वहीं, बिहार में एक हफ्ते के अंदर प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी रैली है।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
इससे पहले चार अप्रैल को भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री ने जमुई सीट से एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। नवादा में पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद और जमुई के साथ नवादा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।
इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। नवादा की धरती पर दूसरी बार मोदी का आगमन होने वाला है।
रामनवमी से पहले मोदी नवादा से हुंकार भरेंगे
रामनवमी से पहले मोदी नवादा से हुंकार भरेंगे और अपने प्रत्याशी के लिए जीत का भी दावा करेंगे। इस दौरान मोदी मगध को केंद्र की राजग सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं एवं तरक्की के लिए किए गए प्रयास के बारे में विस्तार से बताएंगे।