Move to Jagran APP

Loksabha Election: केरल में जमकर बरसे प्रकाश जावड़ेकर, बोले- यहां के मतदाताओं को भयभीत कर रहे माकपा-कांग्रेस

भाजपा नेता जावड़ेकर ने कहा कि माकपा और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन से डर के मतदाताओं के मन में भय डाल रहे हैं। इसके लिए वह कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कन्नूर से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंदिरों में उत्सव के दौरान देसी बम बना रहे दो लोग बम फटने दो लोग घायल हो गए।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 06 Apr 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
प्रकाश जावड़ेकर बोले केरल में मतदाताओं को भयभीत कर रहे माकपा-कांग्रेस
आइएएनएस, तिरुअनंतपुरम। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केरल के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने माकपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि यह दोनों पार्टियां आगामी चुनाव से पहले मतदाताओं को भयभीत कर रहे हैं।

डर का माहौल बनाया जा रहा

भाजपा नेता जावड़ेकर ने कहा कि माकपा और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन से डर के मतदाताओं के मन में भय डाल रहे हैं। इसके लिए वह कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कन्नूर से मिली रिपोर्ट के अनुसार मंदिरों में उत्सव के दौरान देसी बम बना रहे दो लोग बम फटने दो लोग घायल हो गए। मंदिर में त्योहार मनाए जाने के दौरान आमतौर पर ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं। लेकिन दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

माकपा प्रत्याशी केके शैलजा के साथ देखा गया

उन्होंने कहा कि घटना में घायल एक व्यक्ति को बड़ागारा से माकपा प्रत्याशी केके शैलजा के साथ देखा गया था। माकपा दहशत फैलाने के ऐसे हथकंड़े तभी अपनाती है जब उसे हार का डर होता है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव हारने के डर से प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ की राजनीतिक शाखा एसडीपीआइ जैसे संगठन की सहायता ले रही है। एसडीपीआइ ने खुले तौर पर अपना पूरा समर्थन केवल कांग्रेस को दिया है। लेकिन जब यह बात सबके सामने आई तो कांग्रेस ने इस बात से ही इन्कार कर दिया। अब इसीलिए हमने फैसला किया है कि इन सभी मामलों को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएंगे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा के लिए चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, 55 करोड़ रुपये की अमिट स्याही बनेगी मतदान की गवाह