Madhya Pradesh Election Live: मध्य प्रदेश की छह सीटों पर 55.23 प्रतिशत वोटिंग, जानिए कहां हुआ सर्वाधिक और सबसे कम मतदान
MP Lok Sabha Chunav 2024 LIVE Updates: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इन सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में थे।
चुनाव डेस्क, भोपाल। MP phase 2 voting Live: मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण में मतदान हुआ। इन सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में थे। सात बार से सांसद वीरेंद्र कुमार की टीकमगढ़ और चार बार के सांसद गणेश सिंह की सतना सीट पर प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।
इन सीटों पर हुआ मतदान
- सतना
- रीवा
- खजुराहो
- टीकमगढ़
- दमोह
- होशंगाबाद
कहां-कितना हुआ मतदान
- खजुराहो में 52.91 फीसदी
- टीकमगढ़ में 57.62 फीसदी
- दमोह में 55.27 फीसदी
- रीवा में 45.45 फीसदी
- सतना में 57.18 फीसदी
- होशंगाबाद में 63.83 फीसदी
शाम पांच बजे तक 54.83 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 54.83 फीसदी मतदान हुआ है। होशंगाबाद में सबसे अधिक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। रीवा में सबसे कम 45.02 प्रतिशत वोटिंग हुई।
- खजुराहो में 52.91 प्रतिशत
- टीकमगढ़ में 57.19 प्रतिशत
- दमोह में 53.66 प्रतिशत
- रीवा में 45.02 प्रतिशत
- सतना में 57.18 प्रतिशत
- होशंगाबाद में 63.44 प्रतिशत
नरसिंहपुर में आशुतोष राणा ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में मतदान करने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि आप जहां भी हों, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि इसके माध्यम से आप अपना भविष्य बनाएंगे और अपना भाग्य निर्धारित करेंगे। इसलिए, अगर हमारे पूर्वजों ने हमें आजादी का आशीर्वाद दिया है तो इसे बनाए रखने और पुष्पित करने की जिम्मेदारी हमारी है।
तीन बजे तक कहां-कितना मतदान
मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
- खजुराहो में 43.89 फीसदी
- टीकमगढ़ में 49.84 फीसदी
- दमोह में 45.69 फीसदी
- रीवा में 37.55 फीसदी
- सतना में 47.68 फीसदी
- होशंगाबाद में 55.79 फीसदी
दोपहर एक बजे तक 38.96 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 38.96 प्रतिशत मतदान हुआ। होशंगाबाद सीट पर सर्वाधिक 45.71 और सबसे कम रीवा में 31.85 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- खजुराहो में 37.89 प्रतिशत
- टीकमगढ़ में 40.21 प्रतिशत
- दमोह में 37.57 प्रतिशत
- रीवा में 31.85 प्रतिशत
- सतना में 40.83 प्रतिशत
- होशंगाबाद में 45.71 प्रतिशत
देवरी में 27.15 प्रतिशत हुआ मतदान
दमोह लोकसभा क्षेत्र में शामिल सागर जिले के बंडा, देवरी रहली में सुबह 11:00 बजे तक 27.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
छतरपुर में मंत्री दिलीप अहिरवार ने डाला वोट
छतरपुर के कुरियाना मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर मंत्री दिलीप अहिरवार ने अपना मतदान किया। भाजपा नेता और नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने सपत्नीक मराठी स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
11 बजे तक कहां-कितने प्रतिशत हुआ मतदान
सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 28.15 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया।
- खजुराहो में 28.14 प्रतिशत
- टीकमगढ़ में 26.96 प्रतिशत
- दमोह में 26.84 प्रतिशत
- रीवा में 24.46 प्रतिशत
- सतना में 30.32 प्रतिशत
- होशंगाबाद में 32.40 प्रतिशत
इटारसी में दुल्हन ने किया मतदान
MP Lok Sabha Chunav 2024: पुरानी इटारसी की रहने वाली कृतिका महतो ने विवाह की रस्में निभाने के बाद अपने पति नीरज के साथ मतदान किया। मतदान केंद्र पर वर-वधु को उपहार देकर मुंह मीठा कराया गया। टीकमगढ़ में भी दूल्हे ने बरात से पहले मतदान किया।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बोले- देश का भविष्य तय करने का दिन
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि आज देश का भविष्य तय करने का दिन है। हमारे शुभचिंतक खुश हैं, लेकिन जो भारत का विकास नहीं होने देते वे आज दुखी हैं। हमें इस चुनाव में मतदान करके भारत का विकास सुनिश्चित करना चाहिए।
सुबह नौ बजे तक कहां-कितना हुआ मतदान
- खजुराहो में 13.44 प्रतिशत
- टीकमगढ़ में 13.36 प्रतिशत
- दमोह में 13.34 प्रतिशत
- रीवा में 13.27 प्रतिशत
- सतना में 13.59 प्रतिशत
- होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत
सुबह नौ बजे तक 13.82 प्रतिशत मतदान
दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Hoshangabad Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting News: होशंगाबाद लोकसभा सीट
होशंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने दर्शन सिंह चौधरी को टिकट दिया है। कांग्रेस से संजय शर्मा उर्फ संजू भैया और बसपा ने रामगोविंद बारुआ को उतारा है। यहां सात निर्दलीय समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
Damoh Lok Sabha Chunav 2024 LIVE News Updates: दमोह लोकसभा सीट
यहां पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी भाजपा प्रत्याशी हैं। कांग्रेस से तरबर सिंह लोधी और बसपा से इंजीनियर गोवर्धन राज चुनाव मैदान में हैं। आठ निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं।
टीकमगढ़ लोकसभा सीट
टीकमगढ़ सीट पर सबकी निगाहें हैं। यहां से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं। सात बार के सांसद वीरेंद्र कुमार के सामने कांग्रेस ने खुमान उर्फ पंकज अहिरवार को उतारा है। बसपा से अहिरवार दल्लूराम चुनाव मैदान में हैं। यहां दो निर्दलीय समेत कुल सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
खजुराहो लोकसभा सीट
यहां भाजपा से विष्णु दत्त शर्मा और बसपा से कमलेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस गठबंधन ने ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के आरबी प्रजापति को समर्थन दिया है। चार निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
नरसिंहपुर: मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया मतदान
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर में मतदान किया। उन्होंने कहा कि मैंने सफलतापूर्वक अपना वोट डाल दिया है... मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं।
Rewa Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting: रीवा लोकसभा सीट
मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र के सामने कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा को उतारा है। नीलम पूर्व विधायक हैं। उनके पति अभय मिश्रा मौजूदा समय में विधायक हैं। बसपा ने अभिषेक पटेल को टिकट दिया है। यहां सात निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
Satna Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: सतना लोकसभा सीट
भाजपा से यहां चार बार के सांसद गणेश सिंह पांचवीं बार मैदान में हैं। कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और बसपा के नारायण त्रिपाठी से उनका मुकाबला है। नौ निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी यहां चुनाव लड़ रहे हैं।