अगर आप PM मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया पर करते हैं पोस्ट तो आप तक पहुंच सकते हैं भाजपा के लोग; जानें क्या है पूरा मामला
Lok Sabha Election 2024 अगर आप PM मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया पर करते हैं पोस्ट तो आप तक पहुंच सकते हैं भाजपा के लोग। भाजपा के लोग ऐसे लोगों को चिह्नित कर पार्टी उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। पार्टी को लगता है कि चुनावी मौसम में इंटरनेट मीडिया पर उसके संदेश को आगे बढ़ाने और विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देने में...
संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्रवाद और मजबूत भारत को लेकर मुखर रहने वालों पर भाजपा की नजर है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर पार्टी उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। पार्टी को लगता है कि चुनावी मौसम में इंटरनेट मीडिया पर उसके संदेश को आगे बढ़ाने और विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देने में ऐसे लोग मददगार हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखकर पार्टी ने यह रणनीति तैयार की है।
बूथ स्तर पर भाजपा के साइबर योद्धा सक्रिय
भाजपा प्रत्याशी और नेता चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां बताकर समर्थन मांग रहे हैं। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम तैनात की गई है। बूथ स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।पार्टी अपने साइबर योद्धाओं के माध्यम से चुनाव प्रचार को धार देने में जुटी हुई है। इस काम में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी समर्थक भी शामिल हैं। भाजपा इनकी संख्या बढ़ाने पर विशेष तौर पर ध्यान दे रही है, जिससे चुनाव में लाभ मिले।
दो हजार से अधिक लोगों से किया गया है संपर्क
भाजपा नेताओं का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर कई लोग अपने स्तर पर नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों, राष्ट्रवाद, मजबूत व विकसित भारत को लेकर पोस्ट करते हैं। भाजपा कार्यकर्ता नहीं होने के बाद भी मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने स्तर पर काम कर रहे हैं।वह इंटरनेट मीडिया पर मोदी सरकार के विरोध में पोस्ट करने वालों को भी करार जवाब देते हैं। इस तरह के लगभग दो हजार से अधिक लोगों से दिल्ली भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया है।
इंस्टाग्राम पर युवाओं से संपर्क
युवा वर्ग फेसबुक व एक्स से अधिक इंस्टाग्राम पर अधिक सक्रिय होते हैं। इसे ध्यान में रखकर इंस्टाग्राम पर भी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने और भाजपा की विचारधारा से संबंधित पोस्ट करने वालों चिह्नित करने के लिए कहा गया है। अधिक फॉलोअर्स वालों से ज्यादा नियमित पोस्ट करने वालों को महत्वपहले इंटरनेट मीडिया के किसी मंच पर अधिक फॉलोअर्स वालों को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास होता था। अब दिल्ली भाजपा नियमित रूप से पोस्ट करने वालों पर ध्यान दे रही है।
यह भी पढ़ें -तीसरे चरण की 20 हाईप्रोफाइल सीटें: दांव पर इन 10 केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा, 4 पूर्व सीएम की अग्निपरीक्षा, बेटा-बेटी और दामाद भी मैदान मेंभाजपा नेताओं का कहना है कि इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग मंच पर उन लोगों की चिह्नित किया जा रहा है, जिनके फालोअर्स कम हैं, लेकिन वह भी नियमित रूप से मोदी सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं।
उनके पोस्ट को देखने वालों की संख्या भी अच्छी होती है। ऐसे लोगों को पार्टी के कार्यक्रमों में भी बुलाया जा रहा है। रविवार को इंटरनेट मीडिया वालंटियर सम्मेलन में इन्हें बुलाया गया था। सम्मेलन को तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने संबोधित किया था।यह भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2024: 'कहीं लू के थपेड़े तो कहीं होगी राहत की बौछार', आज जिन 11 राज्यों में मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?