'अमेठी से हार सकते हैं तो वायनाड से क्यों नहीं' पढ़ें राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं एनी राजा का इंटरव्यू
Lok Sabha Election 2024 केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। यहां से मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एलडीएफ की प्रत्याशी के तौर पर एनी राजा उतरी हैं। उन्होंने विशेष बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेताओं ने भाकपा को कमजोर करने की कोशिश की। पढ़ें एनी राजा के साथ हुई बातचीत के अंश...
जेएनएन, केरल। वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एलडीएफ के उम्मीदवार के रूप में एनी राजा मैदान में है। भाकपा महासचिव डी राजा की पत्नी और पार्टी की वरिष्ठ नेता एनी राजा राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को वामपंथी पार्टियों को कमजोर करने की साजिश करार देती हैं।
राहुल गांधी को हराने के लिए सुबह से देर रात तक चुनाव प्रचार में जुटीं एनी यह भी स्वीकार करती हैं कि चुनाव के बाद मोदी की तानाशाही और फासीवादी नीतियों के खिलाफ संसद के भीतर राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ खड़े होने में भाकपा को कोई गुरेज नहीं होगा।
उनके अनुसार भाकपा फासीवाद के खिलाफ लोकतांत्रिक और पंथनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने का काम जारी रखेंगी। चुनाव प्रचार के दौरान एनी राजा के साथ विशेष संवाददाता नीलू रंजन की बातचीत के कुछ अंशः
राहुल गांधी जैसे बड़े नेता के खिलाफ आप चुनाव मैदान में हैं ?
जवाब: मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बल्कि राहुल गांधी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। एलडीएफ की ओर से उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा के 15 दिन बाद राहुल गांधी के नाम का एलान किया गया।
यह भी पढ़ें: ये हैं लोकसभा चुनाव का सबसे रईस प्रत्याशी! 5785 करोड़ रुपये घोषित की संपत्ति; जानिए कहां से लड़ रहे चुनाव