Move to Jagran APP

अगर आप हैं जिम्‍मेदार मतदाता तो भूल कर न करें ये काम; वोट डालने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्‍यान

Lok Sabha Election 2024 चुनाव आयोग ने गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने मतदाताओं को कुछ सलाह भी दी है। इन्हें ध्यान में रखकर मतदाता अपने आपको गर्मी से बचा सकते हैं। वहीं एक जागरूक मतदाता के तौर पर कुछ ऐसी बातें हैं जिनका हमेशा ध्यान रखना जरूरी है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 07 May 2024 07:10 AM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: मतदान के दौरान इन बातों का रखें ध्यान।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 7 मई यानी आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। 93 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने सांसदों का चयन करेंगे। मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों हैं। एक जागरूक मतदाता वही है, जो मतदान प्रक्रिया में भाग लेता है। अगर आप भी वोट डालने जाने वाले हैं तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें...

ऐसा कभी न करें

हर मतदाता को कुछ जरूरी बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए। चुनाव आयोग भी समय-समय पर इसके बारे में लोगों को जागरूक करता है। इनके उल्लंघन पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 'कहीं लू के थपेड़े तो कहीं होगी राहत की बौछार', कल जिन 11 राज्‍यों में मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?

  • एक से अधिक जगह और एक से अधिक बार मतदाता सूची में नाम ना दर्ज कराएं।
  • एक से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र न बनवाएं।
  • वोट के बदले कोई उपहार बिल्कुल न लें।
  • जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर प्रत्याशी न चुनें।
  • वोटिंग वाले दिन मतदान केंद्रों के आस-पास प्रचार बिल्कुल ही न करें।
  • किसको वोट दिया है, यह किसी को न बताएं।
  • मतदान केंद्र में बैनर, बिल्ला और पर्चा न ले जाएं।

इन बातों का रखें ध्यान

लोकसभा चुनाव भीषण गर्मी के बीच हो रहे हैं। ऐसे में मतदान के साथ-साथ अपने आपको गर्मी से बचाए रखना भी जरूरी है। चुनाव आयोग ने हीट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर एडवाइजरी का ध्यान रखा जाए तो भीषण गर्मी में मतदाता अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं। मतदान करने जाते वक्त निम्न बातों को अवश्य याद रखें।

  • घर से पर्याप्त पानी पीकर ही निकलें।
  • पानी की बोतल साथ में लेकर जरूर चलें।
  • घर में बने पेय और ओआरएस से अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें।
  • हल्के कॉटन के कपड़े पहनें।
  • छाता और टोपी साथ में रखें।
  • कार्बोनेटेड और सॉफ्ट डिंक पीने से बचें।
  • पोलिंग बूथों पर बच्चों को ले जाने से बचें।
  • खड़ी गाड़ी में बच्चों और पालतू जानवरों को न छोड़ें।
यह भी पढ़ें: 11 राज्‍यों की 93 सीटों पर कल मतदान, आपके यहां कितने बजे तक होगी वोटिंग? बूथ पर होंगे ये खास इंतजाम