Lok Sabha Election 2024: इतने करोड़ रुपये है राव इंद्रजीत सिंह की संपत्ति, जानिए पांच साल में कितनी बढ़ी सलाना आय
Lok Sabha Election 2024 भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। हलफनामे के मुताबिक राव इंद्रजीत सिंह 57.83 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास दो लाख 84 हजार पांच सौ रुपये की नकदी भी है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुड़गांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह 57.83 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनकी सालाना आय वर्ष 2018-19 में एक करोड़ 53 लाख 59 हजार 30 रुपये थी।
वर्ष 2022-23 में सालाना आय बढ़कर एक करोड़ 81 लाख 25 हजार 800 रुपये हो गई थी। यानी पांच वर्ष में सालाना आय में कुल 27 लाख 66 हजार सात सौ सत्तर रुपये की बढ़ोतरी हुई।यह भी पढ़ें: चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर साफ, इन राज्यों की 90 लोकसभा सीटों पर होगा सियासी रण
राव इंद्रजीत सिंह की पत्नी की सालाना आय वर्ष 2018-19 में 14 लाख 71 हजार 930 रुपये थी, जो पांच वर्ष बाद 2022-23 में 39 लाख 16 हजार 310 रुपये हो गई।
राव इंद्रजीत के पास हैं ये गाड़ियां
राव इंद्रजीत सिंह ने अपने पास दो लाख 84 हजार पांच सौ रुपये और पत्नी के पास एक लाख 38 हजार 300 रुपये की नकदी शपथ पत्र में घोषित की है। इसके अलावा 60 लाख सात हजार रुपये की कीमत की दो गाड़ियां टोयोटा कैमरी और इनोवा शामिल हैं।34.64 करोड़ रुपये की है अचल सपंत्ति
राव इंद्रजीत सिंह 34 करोड़ 64 लाख 44 हजार 625 रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। अचल संपत्ति में रिहायशी बिल्डिंग और कृषि भूमि व कमर्शियल बिल्डिंग शामिल हैं। वहीं 23 करोड़ 19 लाख 93 हजार 46 रुपये की चल संपत्ति है। इसमें वाहन, फिक्सड डिपोजिट और गहने शामिल हैं।यह भी पढ़ें: रोचक हुआ श्रीनगर सीट पर मुकाबला, नेकां-पीडीपी के खिलाफ मजबूत मोर्चे की तैयारी