Lok Sabha Election 2024: छठवें चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, सात राज्यों की इन 57 सीटों पर 25 मई को होगा चुनाव
Lok Sabha Election 2024 छठवें चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार यानी 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। हरियाणा और दिल्ली की सभी सीटों पर इसी चरण में मतदान संपन्न हो जाएगा। चार जून को मतगणना होगी। बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर भी चुनाव इसी चरण में होगा।
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार यानी 29 अप्रैल से शुरू हो गई है। छह मई नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। सात मई को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। प्रत्याशी नौ मई को नामांकन वापस ले सकते हैं।
छठवें चरण में सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। चार जून को एक साथ देश की सभी सीटों पर मतगणना होगी। आइए जानते हैं कि छठवें चरण में किस प्रदेश की कौन-कौन सी लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: सूरत के बाद अब मध्यप्रदेश की इन दो सीटों पर कांग्रेस का पत्ता साफ, जानिए क्यों खुश हो रहे हैं भाजपाई
उत्तर प्रदेश
छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रवस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बिहार
बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर भी इसी चरण में चुनाव होगा। यहां नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। इन लोकसभा सीटों में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज सीट शामिल है।हरियाणा
हरियाणा के अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव, भिवानी-महेन्द्रगढ़ और हिसार लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर छठवें चरण में ही चुनाव संपन्न हो जाएगा।