Photos: 'हम चुनते हैं सरकार', युवा से बुजुर्ग और दिव्यांगों में दिखा महापर्व का जोश; यहां देखिए पांचवें रण की खास तस्वीरें
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के महासमर में अब पांच दौर के मतदान समाप्त हो चुके हैं। सोमवार को पांचवें चरण का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया। इस दौरान लोगों ने भारी गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद देश की नई सरकार चुनने के लिए खासा उत्साह दिखाया। यहां तस्वीरों में देखें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की गवाही की झलकियां...
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का आज यानी 20 मई को पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया। हालांकि, लाइन में लगे मतदाताओं को बाद में भी वोट डालने दिया गया।
पांचवें चरण में आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के मतदाताओं ने देश की मजबूत सरकार चुनने के लिए मतदान किया। जिन राज्यों की लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात , ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर व लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में युवा से लेकर आम मतदाता, बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग तक ने देश के महापर्व में जिम्मेदारी से अपनी भागीदारी निभाई। हालांकि, इस दौरान मतदाताओं ने मौसम की मार की भी परवाह नहीं की। लू और चिलचिलाती धूप के बावजूद बड़ी संख्या में भारत के भाग्य विधाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग की।
यहां तस्वीरों में देखें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की गवाही की झलकियां...
प्रिय मतदाता वोट डालने जलूल-जलूल आना: चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के जिन आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान था, वहां के मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र भेजकर आमंत्रित किया।
सब तैयार है, बस मतदाताओं का इंतजार है: मतदान कर्मियों ने इस गर्मी में पसीना बहाते हुए मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर सभी तैयार कीं ताकि बूथ पर मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
हमने भी ठाना है; मतदान करके ही घर आना है: मतदाताओं ने पोलिंग बूथ शुरू होने से लेकर शाम वोटिंग खत्म होने तक लंबी-लंबी कतारों में लगकर मतदान किया।
यह भी पढ़ें - Photos : मैं भारत हूं... मेरी ताकत मेरा पावर वोट, इन चेहरों में झलक रही देश के मजबूत लोकतंत्र की खूबसूरती
नारी शक्ति का दिखा दम: चाहे घर संभालना हो या देश की सरकार चुननी हो, महिलाएं कहीं भी पीछे नहीं रहती हैं। मतदान के दौरान भी नारी शक्ति का दम दिखा।
'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो': बिहार के हाजीपुर निवासी 99 साल के महेंद्र दास ने सोमवार को सबसे पहले बूथ नंबर 123 पर पहुंचकर मतदान किया। महेंद्र की तरह ही अन्य मतदाता भी सुबह से मतदान केंद्रों पर जाकर लाइन में लग गए। फिर उत्साह के साथ मतदान किया।
ये स्याही का निशान नहीं, हमारी शान है: लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। फिर अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को गर्व से दिखाते हुए फोटो और सेल्फी क्लिक कराए।
ये भी पढ़ें- Photos : मैं मतदाता हूं... भारत का भाग्य विधाता हूं, यहां देखिए मजबूत लोकतंत्र की बोलती तस्वीरें(सोर्स: इस स्टोरी में यूज लोकतंत्र के महापर्व की ये सभी तस्वीरें चुनाव आयोग की वेबसाइट, जागरण नेटवर्क और न्यूज एजेंसी एएनआई व राॅयटर से ली गई हैं)