Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Election Phase 5: आठ राज्‍यों की 49 सीटों पर पांचवें चरण में वोटिंग; क्‍या 20 मई को आपके यहां भी है मतदान? देखें सूची

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का चुनाव संपन्‍न हो गया है। पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें उत्तर प्रदेश की 14 महाराष्ट्र की 13 पश्चिम बंगाल की सात बिहार की पांच ओडिशा की पांच झारखंड की तीन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Thu, 16 May 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Chunav 2024: पांचवें चरण में किस राज्‍य की किन-किन सीटों पर मतदान?

 चुनाव डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में चुनाव आयोजित कराए जा रहे हैं। चार चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। पांचवें चरण में आठ राज्‍यों की 49 सीटों पर चुनाव होना है। यहां पढ़िए पांचवें चरण में किस राज्य की कितनी और किन-किन सीटों पर मतदान होगा...

पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, ओडिशा की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है।

पांचवां चरण: ये हैं आठ राज्य और इनकी 49 सीटें

 1- उत्तर प्रदेश: मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।

2- महाराष्ट्र: धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर - मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण।

यह भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2024: चुनाव में दलबदलुओं का दबदबा, बीजेपी में भी आए कई दिग्गज, जानिए किस राज्य में कितने नेताओं ने बदला दल

3- बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर।

4- ओडिशा: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का।

5- झारखंड: चतरा, कोडरमा और हजारीबाग।

6- पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग।

7- जम्मू-कश्मीर: बारामूला।

8- लद्दाख

यह भी पढ़ें -Lok sabha Election 2024: वोट देने के लिए सचिन तेंदुलकर कर सकते हैं आपको फोन, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग गंभीर, चार चरणों में 67% हुई वोटिंग