Lok Sabha Election 2024: हरियाणा और पंजाब में पीएम मोदी, दिल्ली में राहुल गांधी की जनसभा; यूपी में अमित शाह संभालेंगे मोर्चा
Lok Sabha Election 2024 गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जनसभा करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती मिर्जापुर और बिहार के बक्सर में रैलियों को संबोधित करेंगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ओडिशा और बिहार में पार्टी के पक्ष में चार जनसभाएं करेंगे। यूपी के लालगंज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे। एमपी के सीएम मोहन यादव का आजमगढ़ में रोडशो है।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार यानी आज शाम थम जाएगा। यही वजह है कि आखिरी दिन सियासी पारा खूब चढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा और पंजाब में जनसभा करेंगे। अमित शाह यूपी और जेपी नड्डा ओडिशा में रैलियां करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: छठे चरण की 15 हाई- प्रोफाइल सीटें: तीन केंद्रीय मंत्री और तीन पूर्व सीएम मैदान में, फिल्मी सितारों समेत इन दिग्गजों की सीट पर सबकी निगाहें
पटियाला में पीएम मोदी की रैली आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई यानी गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में दो रैलियां करेंगे। पहली रैली हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दोपहर दो बजे होगी। इसके बाद पीएम मोदी शाम साढ़े चार बजे पंजाब के पटियाला में जनसभा करेंगे। पटियाला से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।दिल्ली में राहुल गांधी की जनसभा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में दो चुनाव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे दिलशाद गार्डन में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे मंगोलपुरी में महिला विचार विमर्श में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हरियाणा में रहेंगी। सुबह नौ बजे सिरसा में रोड शो करेंगी। दोपहर 12 बजे पानीपत में न्याय संकल्प सभा में हिस्सा लेंगी।
यूपी में अमित शाह की चार रैलियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे। यहां उनकी चार जनसभाएं होंगी। पहली रैली दोपहर 12:15 बजे सिद्धार्थनगर के नौगढ़ स्थित बीएसए ग्राउंड में होगी। दूसरी रैली डेढ़ बजे जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में होगी। दोपहर तीन बजे अंबेडकरनगर के शिवबाबा मैदान में शाह तीसरी जनसभा में गरजेंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे प्रतापगढ़ में चौथी जनसभा करेंगे।ओडिशा में जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह 11:10 बजे पहली जनसभा मयूरभंज में होगी। नड्डा दोपहर एक बजे भद्रक में दूसरी रैली करेंगे। दोपहर 2:35 बजे जाजपुर में तीसरी और शाम 4:10 बजे जगतसिंहपुर में चौथी जनसभा करेंगे।