Lok Sabha Election 2024: आज बिहार से हिमाचल तक ताबड़तोड़ रैलियां, इन जगहों पर राहुल गांधी, अमित शाह और योगी की जनसभाएं
Lok Sabha Election 2024 सोमवार यानी 27 अप्रैल को बिहार से हिमाचल प्रदेश तक सियासी पारा खूब चढ़ेगा। भाजपा के नेता जहां उत्तर प्रदेश में अपना जोर लगाएंगे तो वहीं कांग्रेस नेता बिहार और हिमाचल प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। 57 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण का प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। सोमवार को भी बिहार से हिमाचल प्रदेश तक ताबड़तोड़ रैलियां हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार यानी 27 मई को बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: 'ये नए जम्मू-कश्मीर की झलक है', भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया रिकॉर्ड तोड़ मतदान का श्रेय
दिनभर वाराणसी में जेपी नड्डा के कार्यक्रम
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को दिनभर वाराणसी में रहेंगे। सुबह 10:30 बजे काल भैरव मंदिर जाएंगे। इसके बाद 10:55 बजे काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन करेंगे। शाम पांच बजे बुनकर कारीगर और शाम 6:10 बजे प्रभावी मतदाता सम्मलेन को संबोधित करेंगे।इन जिलों में शाह की रैलियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के बलिया, कुशीनगर और वाराणसी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चार जनसभाओं में हिस्सा लेंगे। वे मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र व वाराणसी में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।