Lok Sabha Election 2024: आसमान में ही चमके ‘स्टार प्रचारक', नहीं मिली धरती पर झलक, चुनावी अभियान से नदारद रहे वरिष्ठ कांग्रेसी
Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली के अपने तीन उम्मीदवारों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की फौज भी घोषित की लेकिन इनमें से ज्यादातर ऐसे ‘स्टार’ रहे जो आसमान में ही चमके धरती पर उतरे ही नहीं। कहने का मतलब यह कि सूची में तो इनका नाम रहा लेकिन चुनाव मैदान में ये जनाब नजर ही नहीं आए।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में इस बार कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन में लोकसभा का चुनाव लड़ा। चार सीटों पर आप के उम्मीदवार लड़े, तो तीन पर कांग्रेस ने भाग्य आजमाया। कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवारों के लिए 40 स्टार प्रचारकों की फौज भी घोषित की, लेकिन इनमें से ज्यादातर ऐसे ‘स्टार’ रहे, जो आसमान में ही चमके, धरती पर उतरे ही नहीं।
कहने का मतलब यह कि सूची में तो इनका नाम रहा, लेकिन चुनाव मैदान में ये जनाब उतरे ही नहीं। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं को छोड़ दें, तो गांधी परिवार से केवल एक राहुल और अन्य राज्यों से सिर्फ सचिन पायलट ही प्रचार करने आए। अन्य कोई नजर नहीं आया।
पर्यवेक्षक भी नहीं आए नजर
यहां तक कि चौ. वीरेंद्र सिंह, जिन्हें उत्तर-पश्चिमी सीट का पर्यवेक्षक बनाया गया था, वह भी नहीं दिखाई पड़े। ऐसे में स्टार प्रचारकों की सूची प्रदेश के नेताओं में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनका कहना है कि जब अपनों को ही अपनों की फिक्र नहीं, तो भला दूसरे क्यों मदद करने लगे!निर्णय के लिए सही समय का कर रहे हैं इंतजार
दिल्ली कांग्रेस में अभी भी सब ठीक नहीं है। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भले हो गया है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान भी और बाद में भी पार्टी में खींचतान जारी है। उत्तर-पश्चिमी सीट पर अनेक मतदान केंद्रों पर कांग्रेस की टेबल तक नहीं लगी, तो उत्तर-पूर्वी सीट पर राहुल गांधी की जनसभा तक में कुर्सियां खाली नजर आ रही थीं।
चांदनी चौक सीट पर भी कई विधानसभा क्षेत्रों में वहां के स्थानीय नेताओं ने भितरघात करने की हरसंभव कोशिश की। बहुत से वरिष्ठ नेता प्रचार से गायब रहे। सुनते हैं कि छोटे-बड़े कई नेता चार जून यानी लोकसभा चुनाव परिणाम के आने का इंतजार कर रहे हैं। अगर कांग्रेस के हाथ बिल्कुल खाली रहे, तो फिर ये लोग भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।
नेताओं के मन में डर
दरअसल, पार्टी के इन नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन में यह बात बैठ गई है कि जब अरविंदर सिंह लवली सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी आलाकमान के स्तर पर नहीं सुनी गई, तो फिर उनकी ही क्या औकात है।