Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर साफ, इन राज्यों की 90 लोकसभा सीटों पर होगा सियासी रण

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। 13 मई को 90 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में ही तेलंगाना की 17 और आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर कुल 130 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। बिहार की पांच सीटों पर मुकाबला होगा।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 30 Apr 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: चौथे चरण के मुकाबले की तस्वीर साफ।
जागरण, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 90 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन होने से मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है।

चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17, आंध्र प्रदेश की सभी 25, बिहार की पांच, उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, जम्मू-कश्मीर की एक, बंगाल व मध्य प्रदेश की आठ-आठ और ओडिशा व झारखंड की चार-चार संसदीय सीटों पर मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर व बहराइच में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तरी कर्नाटक में खाता खोलने की कोशिश में कांग्रेस, भाजपा के सामने ये चुनौती, पढ़ें यहां का सियासी समीकरण

छठे चरण में यूपी की इन सीटों पर चुनाव

प्रदेश में छठे चरण की 14 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो चुकी है। इस चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।

मध्य प्रदेश में 82 और बिहार में 55 प्रत्याशी मैदान में

मध्य प्रदेश की आठ सीटों के लिए 82 उम्मीदवार मैदान में हैं। बिहार में चौथे चरण में पांच लोकसभा सीटों दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होना है। नामांकन वापसी के बाद 55 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बिहार में छठे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू

छठे चरण की आठ सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम आरंभ हो गया है। छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज लोकसभा की सीटें शामिल हैं।

पांचवें चरण के नामांकन के दूसरे दिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्रों में कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी आचार्य रोहिणी और हाजीपुर (अजा) लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम शामिल हैं।

बंगाल में 75 प्रत्याशी मैदान में

बंगाल में चौथे चरण में कुल 75 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 22 निर्दलीय हैं। बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर व बीरभूम में मतदान होंगे। छठे चरण के लिए भी नामांकन शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: अगर हमारी सरकार बनी तो जातिवार गणना और आर्थिक सर्वे कराएंगे, गुजरात में राहुल गांधी ने किया एलान