Move to Jagran APP

हरसिमरत के पास सबसे अधिक संपत्ति, 199 दागी और 299 करोड़पति; सातवें चरण के प्रत्याशियों की कुंडली

Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting Candidate पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिअद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल सातवें चरण की सबसे रईस प्रत्याशी हैं। इस चरण में भाजपा ने 44 और कांग्रेस ने 30 करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट दिया है। शिअद के सभी 13 प्रत्याशियों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। पढ़ें सातवें चरण से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट...

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Thu, 23 May 2024 01:19 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: सातवें चरण के प्रत्याशियों की कुंडली।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। सातवें चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर एक जून को चुनाव है। इस चरण में 199 दागी और 299 प्रत्याशी करोड़पति हैं। 3.27 करोड़ रुपये प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने सातवें चरण के सभी प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया। इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

151 पर अपराध के गंभीर मामले

Lok Sabha Chunav 2024: 151 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चार के खिलाफ हत्या और 27 पर हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज है। वहीं 13 पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने का आरोप है। 25 प्रत्याशियों पर भड़काऊ भाषण देने के मामले दर्ज हैं।

भाजपा के 23 तो कांग्रेस के 12 प्रत्याशी दागी

तृणमूल कांग्रेस के नौ में से सात, सपा के नौ में सात, सीपीआई (एम) के आठ में से पांच, शिअद के 13 में से आठ, भाजपा के 51 में से 23, कांग्रेस के 31 में से 12, आम आदमी पार्टी के 13 में से पांच, बीजद के छह में से दो, सीपीआई के सात में से दो और बीएसपी के 56 में से 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन दलों के सभी प्रत्याशी करोड़पति

Lok Sabha Election Millionaires Candidate: कुल 904 प्रत्याशियों में 299 करोड़पति हैं। सातवें चरण में शिरोमणि अकाली दल (शिअद), आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजू जनता दल (बीजद) के सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं। शिअद और आप ने 13-13, सपा ने नौ, बीजद ने छह करोड़पतियों को उतारा है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में क्यों हो रहा अधिक मतदान? कहीं ये वजहें तो नहीं; बहुत कुछ कहता है मतदाताओं का जोश

कांग्रेस के 31 में 30, टीएमसी के नौ में से आठ, भाजपा के 51 में से 44, सीपीआई (एम) के आठ में से चार और बसपा के 56 मे से 22 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है।

                             सबसे अधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी

प्रत्याशी
दल
लोकसभा सीट
कुल संपत्ति (रुपये में)
हरसिमरत कौर बादल शिरोमणि अकाली दल बठिंडा 198 करोड़+
बैजयंत पांडा भाजपा केंद्रपारा 148 करोड़+
संजय टंडन भाजपा चंडीगढ़ 111 करोड़+

91 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में

सातवें चरण के 402 प्रत्याशी 5वीं से 12वीं तक पढ़े हैं। 430 उम्मीदवार स्नातक और इससे अधिक पढ़े लिखे हें। 24 प्रत्याशी पढ़े लिखे नहीं हैं। इस चरण में 91 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

यह भी पढ़ें: क्या तीसरी बार क्लीन स्वीप कर पाएगी भाजपा, हिमाचल की सभी सीटों पर इस बार क्यों रोचक है मुकाबला?