Lok Sabha Election: रिकॉर्ड मतदान ही नहीं बल्कि सही प्रत्याशी चुनना भी सबसे जरूरी, पंजाब के कुछ इलाकों में उभर रही अलगाववादी सोच
इस चुनाव में मतदान का रिकॉर्ड बनाने की बात हो रही है लेकिन उससे भी अहम है कि पंजाब के लोग किस तरह के उम्मीदवारों का चयन करें। मतदाता को फैसला करना है कि क्या सामाजिक सौहार्द को भड़काने वालों को चुनकर संसद भेजा जाए या फिर ऐसे लोगों का चयन किया जाए जो सामाजिक सौहार्द बनाने के साथ-साथ पंजाब को आगे ले जाने पर काम करे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। पिछले ढाई महीने में जिस प्रकार का चुनाव प्रचार चला उससे लग रहा था कि पंजाब सही दिशा में चल रहा है लेकिन अचानक कुछ दिनों में जिस प्रकार से राज्य के कुछ इलाकों में अलगाववादी सोच उभर रही है, उसको लेकर चिंता जरूर बढ़ गई है। यह सोच उन लोगों को चिंता में डाल रही है जो पंजाब में 15 वर्ष तक आतंकवाद का संताप भोग चुके हैं।
सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का डर
यह अकेला ऐसा मुद्दा नहीं है जिसको लेकर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का डर बनने लगा है बल्कि कुछ नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से राज्य में बाहरी का राग अलापा गया, वह भी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर सकता है। 15 वर्ष का संताप भोगने वाले राज्य के लोगों में सौहार्द का माहौल बनने में बहुत समय लगा।यही नहीं, राज्य के विकास का पहिया जोकि इस संताप के कारण बिल्कुल रुक गया था, वह अभी पटरी पर आया ही है कि इस तरह की अलगाववादी विचारधारा का एक बार फिर पनपना राज्य के सौहार्द और विकास के लिए सही संकेत नहीं है।
मतदाता को फैसला करना है
इस चुनाव में मतदान का रिकॉर्ड बनाने की बात हो रही है लेकिन उससे भी अहम है कि पंजाब के लोग किस तरह के उम्मीदवारों का चयन करें। मतदाता को फैसला करना है कि क्या सामाजिक सौहार्द को भड़काने वालों को चुनकर संसद भेजा जाए या फिर ऐसे लोगों का चयन किया जाए जो सामाजिक सौहार्द बनाने के साथ-साथ पंजाब को आगे ले जाने पर काम करे।अलगाववाद का सोच पनपना देश की सुरक्षा के लिए तो खतरा है ही लेकिन जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान मंच से कुछ नेताओं की ओर से हेट स्पीच दी गईं, वह भी पंजाब में बढ़े आपसी भाईचारे के लिए खतरनाक है। हालांकि नेताओं ने अपनी हेट स्पीच को पंजाबियत से जोड़ने का प्रयास किया है लेकिन पंजाब ने कभी भी इस विचारधारा को नहीं अपनाया।
बाहरी लोगों के जमीन खरीदने पर पाबंदी लगानी चाहिए
यहां हमेशा गुरु नानक देव जी की वाणी 'मानस की जात सभै एक पहचाबो' का पालन किया गया लेकिन कुछ नेता अपने निजी लाभ के लिए समाज के लोगों में पंजाबी और बाहरी का जहरीला बीज बोने में लगे हैं जोकि भविष्य में घातक सिद्ध होगा। खासतौर पर अन्य राज्यों से यहां रोजी-रोटी के लिए आए हुए लोगों के बारे में।यह सही है कि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में दूसरे राज्यों के लिए कृषि योग्य जमीन खरीदने पर पाबंदी लगी हुई है। चूंकि दोनों ही पंजाब के पड़ोसी राज्य हैं, ऐसे में कुछ लोग इस तरह की बातों को उभारते हैं कि पंजाब को भी उत्तर प्रदेश, बिहार से आने वाले लोगों पर यहां जमीन खरीदने पर पाबंदी लगानी चाहिए।