PM Modi: आज एमके स्टालिन के गढ़ में गरजेंगे पीएम मोदी, तमिलनाडु के वेल्लोर में करेंगे रैली; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार दक्षिण भारत पर खासा ध्यान केंद्रित है। वह एक सभा उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं तो एक सभा दक्षिण के किसी जिलें में कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लौर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। फिर वह तमिलनाडु के ही मेट्टुपलायम में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार दक्षिण भारत पर खासा ध्यान केंद्रित है। वह एक सभा उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं तो एक सभा दक्षिण के किसी जिलें में कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी आज तमिलनाडु के वेल्लौर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। फिर वह तमिलनाडु के ही मेट्टुपलायम में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह महाराष्ट्र के रामटेक में जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।
तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगा बल
वेल्लोर की जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री की वेल्लोर यात्रा से एनडीए उम्मीदवारों को बल मिलेगा और चुनाव अभियान में तेजी आएगी। वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र में एसी शनमुगम (भाजपा) का मुकाबला मौजूदा डीएमके सांसद डीएम कथिर आनंद से है।