देहरादून में पीएम मोदी बोले, एपी मतलब अहमद पटेल और एफएएम यानी परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस की शासन में भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर और विकास वेंटिलेटर पर रहता है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 05 Apr 2019 08:28 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। सत्रहवीं लोकसभा के सियासी समर में दूसरी दफा चुनावी सभा के लिए उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के बहाने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। हेलीकॉप्टर घोटाले में दलाली के आरोपी मिशेल मामा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दलालों ने घूस देने की बात स्वीकार की है। इनमें एक एपी है। एपी का मतलब अहमद पटेल। एफएएम भी है, इसका मतलब है फैमिली। उन्होंने सभा में मौजूद जनता से भी एपी और एफएएम का मतलब पूछकर अपनी कथनी पर मुहर लगवाई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री अहमद पटेल के खासमखास थे। मोदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि करप्शन और कांग्रेस की जुगलबंदी है। कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर और विकास वेंटिलेटर पर रहा है। कांग्रेस की गरीबों को न्यूनतम आय गारंटी योजना का नाम लिए बगैर उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस मध्यम वर्ग को कुचलना चाहती है।
उत्तराखंड में बीती 28 मार्च को रुद्रपुर में चुनावी रैली के बाद शुक्रवार को मोदी ने देहरादून के परेड मैदान में करीब 35 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। सैनिक पृष्ठभूमि वाले राज्य में नरेंद्र मोदी ने आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (अफस्पा), देशद्रोह कानून और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। कांग्रेस घोषणापत्र में उसके लिए दुखती रग बने अफस्पा और देशद्रोह कानून पर पार्टी के रुख को कठघरे में खड़ा करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस में सेना के प्रति कूट-कूट कर नफरत भरी पड़ी है। सेना को मिला रक्षा कवच हटा तो कोई भी मां अपने बेटे को देश की रक्षा के लिए आगे नहीं भेजेगी।
वह कांग्रेस के घोषणापत्र को बार-बार ढकोसला पत्र बताने से नहीं चूके। उत्तराखंड की सैन्य बहुल पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर मोदी ने सबसे पहले कांग्रेस के घोषणापत्र में अफस्पा और देशद्रोह कानून को लेकर पार्टी के रुख पर एक के बाद एक सवाल दागे। उन्होंने कहा कि अफस्पा और देशद्रोह कानून हटे तो जान दांव पर लगाने वाले फौजियों को फर्जी मुकदमे झेलने को मजबूर होना पड़ेगा। कोई भी आतंकी उनपर एफआइआर दर्ज कर सकेगा। उन्होंने जनता से पूछा कि जो पाकिस्तान से पैसा लेकर जम्मू-कश्मीर में युवाओं को भड़काते हैं, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं और देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं, बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर विद्वेष फैलाते हैं, क्या उन पर देशद्रोह का मुकदमा नहीं चलना चाहिए, ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता।
कश्मीर के नेताओं की ओर से कश्मीर को अलग करने की धमकी और वहां के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इसकी सजा मिलनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी जान देने वाले सैनिकों और अपना पेट काटकर पैसे देने वाली जनता की कीमत पर आज ऐसी भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस के गठबंधन के साथी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ढकोसला पत्र पाकिस्तान के लोगों को खुश कर रहा है। अपने साथियों की मदद के लिए वह कानूनों को खत्म करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस करप्शन के नए रिकार्ड बनाती है। टूजी, कोयला, कर्ज माफी जैसे घोटालों वाली कांग्रेस ने जल, थल, नभ और पाताल, सभी संसाधनों पर घोटाला किया। इस परिवार ने अब फार्म हाउस में भी घोटाला किया है। मोदी ने कहा कि चौकीदार का ये कड़ा रवैया नामदार और परिवार से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। जिस परिवार की एयरपोर्ट पर तलाशी तक नहीं होती थी और जो खुद को भाग्य विधाता समझता था, अब जेल से बचने को तिकड़म लगा रहा है। कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट है।
मोदी ने कई बार ये सवाल भी उछाला कि कांग्रेस को ये क्या हो गया है। इस पार्टी की योजना गरीबों व मध्यम वर्ग पर हमला करने की है। उन्होंने मतदाताओं को आगाह किया कि चौंक जाइए, जाग जाइए। पार्टी के मुखिया मध्यम वर्ग को लालची और स्वार्थी बताकर धमका रहे हैं। मध्यम वर्ग को ईमानदार आयकरदाता बताते हुए मोदी ने कहा कि इस वर्ग के बूते ही देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना में स्वास्थ्य लाभ, किसानों को राहत, सात करोड़ महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और 10 करोड़ लोगों को शौचालय सुविधा दी जा सकी है। गरीबों को पक्का घर भी उनके कर भुगतान से मुमकिन हो रहा है।राहुल ने पत्रकारा को मारा चांटा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर कांग्रेस पर बौखलाहट का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में सवाल पूछने पर नामदार भड़क जाते हैं। ये प्रेम का मसीहा जमीन पैरों से फिसलने पर बौखला गया है। उन्हें पता चला है कि उक्त घोटाले के बारे में जब मीडिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकार को चांटा मारा और भाग खड़े हुए। कांग्रेस पर यूं किए प्रहार
-भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर, विकास वेंटिलेटर पर, कांग्रेस की यही पहचान-जल, थल, नभ और पाताल ऐसा कोई संसाधन नहीं, जिसमें कांग्रेस ने घोटाला न किया हो, फार्महाउस में भी किया घोटाला
-कांग्रेस ने मां गंगा को अपने कारनामों से और मैला किया-जम्मू-कश्मीर में कांगेस का हाथ आतंकियों और पत्थरबाजों के साथ-कांग्रेस की मध्यम वर्ग और गरीबों पर हमले करने की योजना-जान दांव पर लगाने वाले फौजियों को झेलने होंगे फर्जी मुकदमें, कोई भी आतंकी दर्ज करा सकता है मुकदमा-वो परिवार जो खुद को भाग्य विधाता समझता था, अब जेल से बचने को लगा रहा तिकड़म। यह भी पढ़ें: आतंकवादियों से ही वोट मांगे कांग्रेस: योगी आदित्यनाथयह भी पढ़ें: हरिद्वार में राहुल की रैली का स्थल बदला, अब पंतद्वीप में होगी सभा