Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: बस्तर में बढ़ा मतदान प्रतिशत, राजनांदगांव-महासमुंद और कांकेर में बनेगा रिकॉर्ड; भीषण गर्मी बनेगी चुनौती

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। लोगों में जागरूकता बढ़ी है। भीषण गर्मी के बाद भी जिस तरह बस्तर लोकसभा ने मतदान के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे व तीसरे चरण के चुनाव में भी मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।

By Ajay Singh Raghuvanshi Edited By: Jeet Kumar Updated: Mon, 22 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
बस्तर लोकसभा ने मतदान के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए
राज्य ब्यूरो, रायपुर। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर मतदान का पहला चरण बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पूरा कर लिया गया है। बस्तर में 2024 के लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया है। 2019 लोकसभा चुनाव में जहां बस्तर में 66.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, वहीं 2024 के चुनाव में मतदान बढ़कर 68.30 प्रतिशत पहुंच गया।

राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्र में मतदान का यह रिकार्ड क्या दूसरे व तीसरे चरण में भी कायम रह पाएगा। यह बड़ा सवाल है। प्रदेश में दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर में तीनों सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होना है। चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। ऐसे में तीनों सीटों पर 2019 के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रशासन के साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी ताकत झोंक दी है।

राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी

राजनांदगांव की हाइप्रोफाइल सीट के लिए राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है। वे भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील कर रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव में मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो यहां 76.04 प्रतिशत, महासमुंद में 74.51 प्रतिशत व कांकेर में 74.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

लोगों में जागरूकता बढ़ी

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। लोगों में जागरूकता बढ़ी है। भीषण गर्मी के बाद भी जिस तरह बस्तर लोकसभा ने मतदान के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे व तीसरे चरण के चुनाव में भी मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें- सूरत से कांग्रेस प्रत्‍याशी का नामांकन रद्द, वकील ने भाजपा पर लगाया ये आरोप