Run For Vote: तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुजरात में हुई मैराथन दौड़, सभी 25 सीटों पर 7 मई को होगी वोटिंग
Run For Vote पिछले दो चरण में देश में मतदान प्रतिशत कम रहा है। ऐसे में अगले चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुजरात में रन फॉर वोट मैराथन का आयोजन किया गया। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने के उद्देश्य से अहमदाबाद में यह दौड़ आयोजित हुई। इस दौरान विशाल रंगोली भी बनाई गई।
Run For Vote चुनाव डेस्क। गुजरात में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 'रन फॉर वोट' मैराथन का आयोजन किया गया। अहमदाबाद में रविवार सुबह लोगों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। इस मैराथन का उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और युवाओं को वोट डालने के लिए जागरुक करना है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को आयोजित किया जाएगा। इस चरण में गुजरात की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
गुजरात में 'रन फॉर वोट' मैराथन के लिए रविवार सुबह ही लोग तैयार थे। इस मैराथन के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। गुजरात में सभी सीटों पर एकसाथ वोट डाले जाएंगे। यह मतदान 7 मई को होगा। युवाओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए रविवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद में 'रन फॉर वोट' मैराथन का आयोजन किया गया।
Also Read: '400 पार भाजपा की नहीं, देश की जरूरत', बोले अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष; RSS और CAA-NRC पर भी रखे विचार, पढ़ें खास बातचीत
मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए हुई मैराथन
मैराथन का आयोजन 100 प्रतिशत मतदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सुचारु मतदान के प्रति लोगों से आग्रह करने और लोगों की चुनाव में भागीदारी बढ़े, इसके तहत (एसवीईईपी) अभियान के हिस्से के रूप में मैराथन का आयोजन किया गया था। यह जानकारी एसवीईईपी के जॉइंट सीईओ अशोक बी पटेल ने दी।
उन्होंने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग लगातार मतदाताओं के लिए जागरुकता को लेकर अभियान चला रहा है। अब तक दो चरणों का मतदान हो चुका है।
भीषण गर्मी के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनौती
तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस समय देश के उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का दौर बना हुआ है। ऐसे में चुनाव आयोग के लिए ये चुनौती बनी हुई है कि भीषण गर्मी में मतदाता घर से बाहर निकलकर वोट डाल सकें।