Interview Shankar Lalwani: 'कांग्रेस का प्रतिद्वंद्वी खड़ा होता तो और ज्यादा मतों से विजयी होते', पढ़िए इन्दौर सीट पर जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले शंकर लालवानी का इंटरव्यू
Indore Election Result 2024 लोकसभा चुनाव 2024 में इन्दौर से बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी को 11 लाख 75 हजार से भी ज्यादा वोट मिले। खास बात यह रही कि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में 2 लाख से ज्यादा वोट नोटा को आए। चुनाव में मिली इस प्रचंड जीत पर जागरण ने शंकर लालवानी से बातचीत की।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Indore Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है। वहीं इन्दौर के बीजेपी प्रत्याशी ने भी जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है। लगातार दूसरी बार विजयी हुए बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी को 11 लाख 75 हजार से भी ज्यादा वोट मिले। खास बात यह रही कि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में 2 लाख से ज्यादा वोट 'नोटा' को आए। चुनाव में मिली इस प्रचंड जीत पर जागरण ने शंकर लालवानी से बातचीत की। पढ़िए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जीत पर क्या बातें कहीं?
प्रश्न: जनता ने आपको इतना बड़ा जनादेश दिया, जीत का इतिहास बनाने पर कैसा महसूस कर रहे हैं?
उत्तर: यह जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत है, उनकी नीतियों और उनके विकास की जीत है। यह जीत वरिष्ठ नेतृत्व की जीत है। हजारों कार्यकर्ताओं ने जो पसीना बहाया उनकी जीत है और इन्दौर की जनता की जीत है।
प्रश्न: इस चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट हीं जीत पाई, इसकी क्या वजह रही?
उत्तर: पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा को छोड़कर बीजेपी के पास 28 सीटें थीं, लेकिन इस बार नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में शीर्ष संगठन ने ऐसी व्यूह रचना बनाई कि सभी 29 सीटें बीजेपी के खाते में आईं। बीजेपी प्रदेश में वर्षों से विकास के काम कर रही है। इस कारण प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है।Lok Sabha Result 2024: कितने पढ़े-लिखें हैं नई लोकसभा के सदस्य, 27 सांसद के पास डॉक्टरेट की डिग्री, जानिए बाकी की क्या है योग्यता
प्रश्न: इन्दौर में आपकी इस ऐतिहासिक जीत का आधार क्या है?
उत्तर: माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा तो खास वजह है ही, साथ ही इन्दौर जो विकास के काम हुए हैं, वह भी बड़ी वजह है। इन्दौर और उसके आसपास रोड और रेल कनेक्टिवविटी के साथ ही इंडस्ट्री, हेल्थ सिस्टम दुरुस्त हुआ है। आजादी के बाद इंफ्रास्टक्चर पर इतनी धनराशि कभी नहीं मिली, जितनी केंद्र से अब मिली है। इन्दौर और आसपास के क्षेत्रों में 25 हजार करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। यह तेजी से बढ़ता शहर है। अन्य शहरों की ग्रोथ रेट 12 प्रतिशत है, वहीं इन्दौर की ग्रोथ रेट 14 प्रतिशत है।प्रश्न: इन्दौर सफाई में नंबर वन रहा है, अगले पांच साल में इन्दौर को कहां देखते हैं?
उत्तर: इन्दौर में रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। आशा है आने वाले दो वर्षों में इन्दौर देश के हर शहर से बेहतर तरीके से जुड़ जाएगा। इन्दौर में ट्रैफिक की समस्या है, इस पर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा इन्दौर में आने वाले वर्षों में जल समस्या के उन्मूलन के लिए भी काम किया जा रहा है। 2028 उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ है, इसे लेकर भी इन्दौर काम किया जा रहा है।