Move to Jagran APP

Interview Shankar Lalwani: 'कांग्रेस का प्रतिद्वंद्वी खड़ा होता तो और ज्यादा मतों से विजयी होते', पढ़िए इन्दौर सीट पर जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले शंकर लालवानी का इंटरव्यू

Indore Election Result 2024 लोकसभा चुनाव 2024 में इन्दौर से बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी को 11 लाख 75 हजार से भी ज्यादा वोट मिले। खास बात यह रही कि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में 2 लाख से ज्यादा वोट नोटा को आए। चुनाव में मिली इस प्रचंड जीत पर जागरण ने शंकर लालवानी से बातचीत की।

By Jagran News Edited By: Deepak Vyas Updated: Fri, 07 Jun 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
Indore Election Result 2024 : शंकर लालवानी को 11 लाख 75 हजार से भी ज्यादा वोट मिले।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Indore Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है। वहीं इन्दौर के बीजेपी प्रत्याशी ने भी जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है। लगातार दूसरी बार विजयी हुए बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी को 11 लाख 75 हजार से भी ज्यादा वोट मिले। खास बात यह रही कि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में 2 लाख से ज्यादा वोट 'नोटा' को आए। चुनाव में मिली इस प्रचंड जीत पर जागरण ने शंकर लालवानी से बातचीत की। पढ़िए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जीत पर क्या बातें कहीं?

प्रश्न: जनता ने आपको इतना बड़ा जनादेश दिया, जीत का इतिहास बनाने पर कैसा महसूस कर रहे हैं?

उत्तर: यह जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत है, उनकी नीतियों और उनके विकास की जीत है। यह जीत वरिष्ठ नेतृत्व की जीत है। हजारों कार्यकर्ताओं ने जो पसीना बहाया उनकी जीत है और इन्दौर की जनता की जीत है।

प्रश्न: इस चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट हीं जीत पाई, इसकी क्या वजह रही?

उत्तर: पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा को छोड़कर बीजेपी के पास 28 सीटें थीं, लेकिन इस बार नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में शीर्ष संगठन ने ऐसी व्यूह रचना बनाई कि सभी 29 सीटें बीजेपी के खाते में आईं। बीजेपी प्रदेश में वर्षों से विकास के काम कर रही है। इस कारण प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है।

Lok Sabha Result 2024: कितने पढ़े-लिखें हैं नई लोकसभा के सदस्य, 27 सांसद के पास डॉक्टरेट की डिग्री, जानिए बाकी की क्या है योग्यता

प्रश्न: इन्दौर में आपकी इस ऐतिहासिक जीत का आधार क्या है?

उत्तर: माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा तो खास वजह है ही, साथ ही इन्दौर जो विकास के काम हुए हैं, वह भी बड़ी वजह है। इन्दौर और उसके आसपास रोड और रेल कनेक्टिवविटी के साथ ही इंडस्ट्री, हेल्थ सिस्टम दुरुस्त हुआ है। आजादी के बाद इंफ्रास्टक्चर पर इतनी धनराशि कभी नहीं मिली, जितनी केंद्र से अब मिली है। इन्दौर और आसपास के क्षेत्रों में 25 हजार करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। यह तेजी से बढ़ता शहर है। अन्य शहरों की ग्रोथ रेट 12 प्रतिशत है, वहीं इन्दौर की ग्रोथ रेट 14 प्रतिशत है।

प्रश्न: इन्दौर सफाई में नंबर वन रहा है, अगले पांच साल में इन्दौर को कहां देखते हैं?

उत्तर: इन्दौर में रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। आशा है ​आने वाले दो वर्षों में इन्दौर देश के हर शहर से बेहतर तरीके से जुड़ जाएगा। इन्दौर में ट्रैफिक की समस्या है, इस पर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा इन्दौर में आने वाले वर्षों में जल समस्या के उन्मूलन के लिए भी काम किया जा रहा है। 2028 उज्जैन सिंहस्थ महाकुंभ है, इसे लेकर भी इन्दौर काम किया जा रहा है।

प्रश्न: इस बार संसद में आप किन मुद्दों को और ताकत के साथ उठाएंगे?

उत्तर: इन्दौर में नर्मदा के तीन चरण आ चुके हैं। शहर की प्यास नर्मदा के जल से बुझती है। आने वाले समय में अमृत योजना के तहत चौथा चरण लाने के लिए बड़ी धनराशि की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए केंद्र से मांग रखी जाएगी। सिंहस्थ की तैयारियों के लिए भी सरकार से मांग करेंगे।

प्रश्न: आपके विरुद्ध कोई ताकतवर प्रतिद्वंद्वी नहीं खड़ा था, यदि होता तो भी क्या इतनी बड़ी जीत ​मिलती?

उत्तर: मुझे लगता है कि यदि कोई प्रतिद्वंद्वीं होता, तो हम और ज्यादा वोटों से जीतते। उनके होने और नहीं होने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ा। पिछले चुनाव में भी बीजेपी को 10 लाख से अधिक वोट मिले थे। कांग्रेस को इसके आधे ही वोट मिले थे। बीजेपी के दो लाख वोट बढ़े हैं, कांग्रेस के ढाई लाख के करीब वोट कम हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि शहर की जनता बीजेपी के साथ है। इन्दौर की जनता ने विकास को वोट दिया, इसके लिए मैं शहर की जनता को धन्यवाद देता हूं।

Lok Sabha Result 2024: यूपी में खिसकता जा रहा बीजेपी का जनाधार, कांग्रेस को कैसे मिला जबरदस्त फायदा? जानिए इन चुनावों में वोटों का गणित