Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: शिवहर के चुनावी रण में भाई पर भाई भारी, मैदान में पत्‍नी, पति.. बेटा-बहू और बेटी कर रही प्रचार

Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर मुकाबले बेहद दिलचस्‍प देखने को मिल रहे हैं। शिवहर में भाई भाई के खिलाफ है तो रिश्तेदार जीत के लिए झंडा उठाकर चल रहे। एक भाई विरोधी दल का सारथी बना है तो दूसरा पार्टी के लिए लड़ाई लड़ रहा। मैदान में पति पुत्र बहू और पुत्री भी जनसंपर्क अभियान चला रही हैं।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Mon, 20 May 2024 03:46 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Chunav 2024:शिवहर के चुनावी रण में भाई पर भाई भारी
 नीरज, शिवहर। बिहार की चर्चित शिवहर लोकसभा सीट पर दलों के बीच रिश्तों की छाप सुर्खियों में है। भाई, भाई के खिलाफ है तो रिश्तेदार जीत के लिए झंडा उठाकर चल रहे। एक भाई विरोधी दल का सारथी बना है तो दूसरा पार्टी के लिए लड़ाई लड़ रहा। मैदान में पति, पुत्र, बहू और पुत्री भी जनसंपर्क अभियान चला रही हैं।

सबसे अधिक चर्चा में हैं पूर्व सांसद सीताराम सिंह के छोटे पुत्र राणा रणजीत। सिर पर टोपी और माथे पर टीका लगाकर मैदान में घूम रहे वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के टिकट पर मैदान में हैं। उनके निशाने पर हैं राजग प्रत्याशी लवली आनंद। उनका कहना है कि लवली के पति आनंद मोहन ने ही उनके पिता सीताराम सिंह को हराया था। वह पिता की हार का बदला लेने के लिए मैदान में हैं।

राजपूत, मुसलमान, वैश्य और अन्य वोटों को अपनी जीत का आधार बता रहे हैं। राणा रणजीत के चुनावी अभियान में निशाने पर उनके भाई पूर्व मंत्री सह मधुबन से भाजपा विधायक राणा रणधीर सिंह भी हैं। वे जिले में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में राजग प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया है।

यह भी पढ़ें - 'मैं परम परिपूर्ण, तृप्त और धन्य अयोध्‍या हूं', मेरे राम आए तो फिर कोई चाह बाकी नहीं रही; लेकिन देश के चुनाव में...

रितु जायसवाल व लवली आनंद के साथ पति लगा रहे जोर

इस चुनाव में दो और भाइयों की भी चर्चा है। ये हैं पंडित रघुनाथ झा के पौत्र नवनीत कुमार झा और राकेश झा। नवनीत पिछले विधानसभा चुनाव में राजद से जदयू में चले गए थे। इस लोकसभा चुनाव में वापस राजद में शामिल हो गए हैं। वह इन दिनों राजद प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके भाई राकेश झा प्रारंभ से भाजपा में हैं। इन दिनों वे भाजपा के चुनावी अभियान में जुटे हैं।

इसके अलावा जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के लिए पति व पूर्व सांसद आनंद मोहन, विधायक पुत्र चेतन आनंद, अंशुमन आनंद, पुत्री सुरभि आनंद और बहू आयुषी भी जनसंपर्क में जुटी हैं। राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल की जीत के लिए उनके पति सेवानिवृत्त आइआरएस अरुण कुमार भी वोट मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें -I.N.D.I गठबंधन कितनी सीटें जीतेगा? सुधांशु त्रिवेदी ने की भविष्‍यवाणी, 10 किलो राशन के वादे और संविधान बदलने के आरोप पर दिया ये जवाब

विचारधारा की लड़ाई में आमने-सामने भाई

संजय और विनय पुरनहिया प्रखंड के अदौरी निवासी संजय और विनय ब्रदर्स भी चर्चा में हैं। शिवहर में संघर्ष करते-करते संजय अब संजय संघर्ष सिंह बन चुके हैं। फिलहाल, वह राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के सारथी की भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके लिए वह सहरसा मुक्त शिवहर कैंपेन चला रहे हैं।

दूसरी ओर, उनके भाई विनय कुमार सिंह भाजपा के जिला महामंत्री हैं। वे नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में लगे हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं, जब दोनों भाई आमने-सामने हों। पिछले विधानसभा चुनाव में संजय निर्दलीय मैदान में थे, जबकि विनय अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -हरसिमरत कौर की परीक्षा: गठबंधन टूटा; अपने नाराज, कैसे बचेगा बादल परिवार का गढ़?

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा