केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लोगों से पूछा टिहरी सीट का रुझान
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को हर्षिल में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ध्यान लगाया। उमा भारती ने स्थानीय लोगों से टिहरी लोकसभा सीट रुझान भी पूछा।
By Edited By: Updated: Sat, 11 May 2019 03:51 PM (IST)
उत्तरकाशी, जेएनएन। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को हर्षिल में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में ध्यान लगाया। साथ ही भागीरथी के किनारे भोजन किया और हर्षिल बाजार में कॉफी की चुस्की के साथ कुछ राजनीतिक चर्चा भी की। उमा भारती ने स्थानीय लोगों से टिहरी लोकसभा सीट रुझान भी पूछा। शनिवार को उमा भारती का गंगोत्री में गंगा सप्तमी कार्यक्रम में शामिल होने और पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती शुक्रवार की सुबह नौ बजे धराली से हर्षिल पहुंची। हर्षिल में वह श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गई, जहां पहले पूजा-अर्चना की, फिर करीब ढाई घंटे तक ध्यान लगाया। फिर दोपहर में भागीरथी के किनारे भोजन किया और बाद में हर्षिल बाजार में कॉफी की चुस्की ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। नोएडा व गाजियाबाद के कुछ पर्यटक भी उमा भारती से मिले। उमा भारती ने स्थानीय लोगों से टिहरी सीट का मिजाज पूछा और यह भी जाना कि टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह की क्या स्थिति है।
इसके अलावा, उन्होंने नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म की शूटिंग के संबंध में भी जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि बायोपिक की शूटिंग हर्षिल और धराली में हुई। तब उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घाटी में ध्यान और तप किया है। साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने और समर्थन करने के सवाल पर उमा भारती ने मुस्कराते हुए सवाल को टाल दिया। इस दौरान हर्षिल में उमा भारती ने 'दैनिक जागरण' पढ़ा, तो अपनी खबर देख कर चौंक उठी।
मुस्कराते हुए हर्षिल निवासी माधवेंद्र से पूछा कि 'दैनिक जागरण' को कैसे पता चला कि मैंने मार्कंडेय में ध्यान तप किया है। इसके बाद वह पढ़ने के लिए दैनिक जागरण को भी अपने साथ ले गई। उमा भारती ने बताया कि वह गंगा सप्तमी पर गंगोत्री में रहेंगी तथा रविवार को वापस लौटेंगी। इस मौके पर डॉ. नागेंद्र रावत, बगोरी के प्रधान भवान सिंह, माधवेंद्र रावत, भूपेंद्र नेगी सहित कई लोग थे।
यह भी पढ़ें: टिहरी झील में फ्लोटिंग मरीना के डूबने पर गमाई उत्तराखंड की सियासत