Move to Jagran APP

'सर्टिफिकेट मिलने तक... भाजपा के बहकावे में न आएं', एग्जिट पोल से पहले अखिलेश यादव का सपा कार्यकर्ताओं के नाम संदेश

UP Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को एक खास संदेश दिया। उन्होंने भाजपा के झूठ और उसके एग्जिट पोल के खिलाफ सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने कई खास मंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए। पढ़ें पूरी खबर-

By Sachin Pandey Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 31 May 2024 05:54 PM (IST)
Hero Image
UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के झूठ से सावधान रहने को कहा है।
पीटीआई, लखनऊ। शनिवार को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को एक खास संदेश दिया। अखिलेश यादव ने भाजपा के झूठ और उसके एग्जिट पोल के खिलाफ सतर्क रहने को कहा है।

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं आज आपसे एक बेहद ज़रूरी अपील कर रहा हूँ। आप सब कल वोटिंग के दौरान भी और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में न आइएगा।”

भाजपा पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शनिवार को मतदान खत्म होते ही झूठ फैलाना शुरू कर देगी। उन्होंने लिखा कि दरअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपावालों ने ये योजना बनाई है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही, वो अपनी ‘मीडिया मंडली’ से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है, जो कि पूरी तरह से झूठ है।

मनोबल तोड़ना चाहती है भाजपा: अखिलेश

अखिलेश यादव ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और भाजपा झूठ फैलाकर सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना चाहती है। उन्होंने कहा, 'आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने जा रही है। इसके जवाब में हम आपको बता दें कि ऐसा झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फ़ायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके।'

अखिलेश ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जो भाजपाई चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में कोर्ट द्वारा लगवाए गये कैमरों के सामने धांधली करने का बेशर्म दुस्साहस कर सकते हैं, वो चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला-घोटाला करने के लिए उतारू हो सकते हैं, इसीलिए ये सजगता जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नवागत-नौसिखुए हैं तो धाकड़-खुर्राट तक आखिरी रण में हर रंग के दांव; किसका चलेगा जादू?

'बहकावे में न आएं'

अंत में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि आप लोग किसी भी भाजपाई ‘एक्जिट पोल’ के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से चौकन्ना रहते हुए, अपना आत्मविश्वास बनाए रखते हुए डटे रहें और जीत के अपने मूल-मंत्र ‘मतदान भी सावधान भी’ को याद रखते हुए, जीत का प्रमाण-पत्र लेकर ही संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता की जीत का उत्सव मनाएं।

ये भी पढ़ें- आयकर विभाग ने लोकसभा चुनाव के दौरान 1100 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड नकदी की जब्त, दिल्ली के बाद इस राज्य में मिले सबसे ज्यादा मामले