Lok Sabha Election 2019: मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बनकर चली दीक्षाभूमि, डीसी ने दिखाई झंडी
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त आदेश के आलोक में दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
By mritunjayEdited By: Updated: Mon, 29 Apr 2019 07:54 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन। धनबाद से चलकर कोल्हापुर जानेवाली दीक्षाभूमी एक्सप्रेस मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। धनबाद से यह ट्रेन सोमवार को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बनकर चली। रेलवे एवं धनबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
धनबाद से कोल्हापुर स्टेशन के बीच इस ट्रेन का कुल 41 जगहों पर ठहराव है। यह ट्रेन धनबाद स्टेशन से सोमवार दोपहर 1:50 बजे रवाना हुई। उपायुक्त आंजनेयुलुु दोड्डे ने हरी झंडी दिखाई।
बताते चलें कि धनबाद से कोल्हापुर के बीच पारसनाथ, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, आदिलाबाद, नांदेड़, औरंगाबाद, मनमाड, दौंड, पुणे और मिराज जंक्शन पर इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी। धनबाद स्टेशन पर इस ट्रेन के यात्रियों के बीच मतदान करने से संबंधित पंपलेट और पोस्टर का वितरण किया गया। इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त आदेश के आलोक में दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बताते चलें कि धनबाद से कोल्हापुर के बीच पारसनाथ, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, आदिलाबाद, नांदेड़, औरंगाबाद, मनमाड, दौंड, पुणे और मिराज जंक्शन पर इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी। धनबाद स्टेशन पर इस ट्रेन के यात्रियों के बीच मतदान करने से संबंधित पंपलेट और पोस्टर का वितरण किया गया। इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त आदेश के आलोक में दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।