Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: बंगाल की यह सीट बनी ममता और सुवेंदु अधिकारी के लिए नाक का सवाल, कभी थे सहयोगी फिर कैसे बन गए कट्टर विरोधी?

Lok Sabha Election 2024 छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें एक सीट ऐसी है जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के लिए नाक का सवाल बन गई है। जानिए क्या है इसकी वजह और कभी एक दूसरे के सहयोगी रहे दोनों नेता आज परस्पर विरोधी कैसे हो गए।

By Irfan E Azam Edited By: Sachin Pandey Updated: Tue, 21 May 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: तमलुक लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
इरफान-ए-आजम, सिलीगुड़ी। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत आगामी 25 मई को पूर्व मेदिनीपुर जिला की तमलुक लोकसभा सीट के लिए मतदान होने जा रहा है। इस बार यह सीट बंगाल की सबसे हॉट सीट हो उठी है। इसके प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के टिकट पर कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय हैं तो तृणमूल कांग्रेस के युवा तुर्क और ‘खेला होबे’ नारा के रचयिता देबांग्शु भट्टाचार्य हैं।

वहीं, कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के युवा वकील शायन बनर्जी भी हैं। इनके बीच चुनावी लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो उठी है। यह तमलुक लोकसभा क्षेत्र बंगाल की मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की नाक का सवाल हो गया है।

2009 में टीएमसी ने खोला खाता

यह तमलुक लोकसभा सीट पहली बार 2009 में तृणमूल कांग्रेस के खाते में आई। उसके फायर ब्रांड युवा नेता व ममता बनर्जी के सिपहसालार सुवेंदु अधिकारी इसके सांसद निर्वाचित हुए। वही दोबारा 2014 में भी यहां के सांसद हुए। मगर, 2016 में उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।

इसलिए कि, वह उसी वर्ष पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उस नंदीग्राम के विधायक निर्वाचित हो गए जहां के आंदोलन से ममता बनर्जी ने लगातार 34 वर्षों से बंगाल की सत्ता पर काबिज वाममोर्चा को उखाड़ फेंक अपना कब्जा जमाया और 2011 से अब तक बंगाल की सत्ता पर काबिज हैं।

परिवार ने किया ममता का सहयोग

नंदीग्राम में टाटा कंपनी की नैनो कार परियोजना के लिए किसानों की जमीन के अधिग्रहण के विरुद्ध ममता बनर्जी के 2009 में हुए आंदोलन में एग्रा के विधायक व कांथी लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिशिर अधिकारी एवं उनके पुत्र कांथी दक्षिण के विधायक शुभेंदु अधिकारी और दिव्येंदु अधिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनाम स्वरूप शिशिर अधिकारी को ममता बनर्जी ने 2009, 2014 और 2019 तीनों लोकसभा चुनाव में कांथी लोकसभा सीट के लिए टिकट दिया और वह विजयी होते रहे।

वहीं, 2016 में तमलुक के सांसद पद से इस्तीफा दे कर नंदीग्राम के विधायक हो शिशिर अधिकारी के पुत्र शुभेंदु अधिकारी भी ममता सरकार में मंत्री हुए। इसके साथ ही खाली पड़ी तमलुक लोकसभा सीट के उपचुनाव में शिशिर अधिकारी के दूसरे पुत्र दिव्येंदु अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस का टिकट मिला वह भी विजयी हुए। वह दोबारा 2019 में भी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर ही तमलुक के सांसद हुए।

सुवेंदु ने छोड़ा साथ

मगर, बाद में, ममता बनर्जी का यह भरोसेमंद राजनीतिक परिवार उनसे अलग हो गया। तृणमूल कांग्रेस में ममता बनर्जी के बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का कद बढ़ते देख सुवेंदु अधिकारी ने 2020 में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दिया और भाजपा में चले गए। फिर, उनके पिता शिशिर अधिकारी व भाई भी दिव्येंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस से अलग हो गए।

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले में नौटंकी कर रहे हैं केजरीवाल, कांग्रेस भी साथ खड़ी, विशेष बातचीत में और क्या बोले पुष्कर सिंह धामी?

2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से सुवेंदु अधिकारी भाजपा के टिकट पर खड़े हुए तो उनके विरुद्ध ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस की मुखिया स्वयं खड़ी हो गईं। उसका चुनाव परिणाम भी विवादास्पद रहा, जिसका मामला अदालत में भी गया। पहले ममता बनर्जी विजयी घोषित की गईं। फिर, ऐसा हुआ कि सुवेंदु अधिकारी 2000 से अधिक वोटों से विजयी करार दिए गए।

नाक का सवाल बनी सीट

नंदीग्राम के विधायक और भाजपा परिषदीय दल के नेता के बतौर सुवेंदु अधिकारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता सरकार में विपक्ष के नेता हैं। इस बार तमलुक लोकसभा सीट ममता और सुवेंदु दोनों के लिए नाक का सवाल हो गई है।

ये भी पढ़ें- Photos: 'हम चुनते हैं सरकार', युवा से बुजुर्ग और दिव्‍यांगों में दिखा महापर्व का जोश; यहां देखिए पांचवें रण की खास तस्‍वीरें