'X-RAY नहीं अब MRI का टाइम आ गया', जाति जनगणना पर अखिलेश ने राहुल को याद दिलाया कांग्रेस का इतिहास; BJP ने यूं ली चुटकी
कांग्रेस नेता देशभर में जाति जनगणना कराने की वकालत करते हुए मोदी सरकार को घेर रहे हैं। हालांकि जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर सबसे ज्यादा हमला भाजपा नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जाति जनगणना को समाज का एक्स-रे करार दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि आज सीटी स्कैन और एमआरआई का समय है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 14 Nov 2023 12:33 PM (IST)
सतना, एएनआई। MP Election 2023। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्ष ने आइ.एन.डी.आई. गठबंधन बनाया। हालांकि, चुनाव से पहले ही विपक्षी गठबंधन में शामिल राजनेताओं के बीच खाई लगातार बढ़ती जा रही है।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पार्टी को खरी-खरी सुना रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्यों में जाति जनगणना (Caste Census) कराई जाएगी।
जाति जनगणना समाज का एक्स-रे: राहुल गांधी
वहीं, राहुल गांधी ने जाति जनगणना को समाज का एक्स-रे करार दिया है। कांग्रेस नेता देशभर में जाति जनगणना कराने की वकालत करते हुए मोदी सरकार को घेर रहे हैं। हालांकि, जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर सबसे ज्यादा हमला भाजपा नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश के सतना में चुनावी रैली के दौरान जब अखिलेश यादव से राहुल गांधी के इस बात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पिछली यूपीए सरकार को ही निशाने पर ले लिया।अखिलेश यादव ने कहा, "जब एक्स-रे का टाइम था तब तो केंद्र में बैठी यूपीए सरकार ने नहीं किया। आज सीटी स्कैन और एमआरआई का समय है। यह कांग्रेस पार्टी ही जिसने आजादी से लेकर अब तक जाति जनगणना कराने के खिलाफ रहे।"
कांग्रेस ने अब तक जाति जनगणना क्यों नहीं कराई: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा,"यदि पहले ही एक्स-रे हो गया होता तो इतनी बड़ी खाई नहीं होती। दरअसल, देश में पांच फीसदी लोगों पर देश की 60 फीसदी दौलत चली गई। यह कैसे हुआ और किसने किया। आज एमआरआई की जरूरत है।"
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि संसद में मुलायम सिंह यादव, लालू यादव, शरद यादव जैसे नेता जाति जनगणना की मांग करते रहे लेकिन, कांग्रेस ने गणना नहीं कराई।सपा नेता ने आगे कहा,"मुझे पूरा भरोसा है कि जब समाजवादियों को मौका मिलेगा तो सबसे पहले जाति जनगणना कराई जाएगी।"