MP Election Result 2023: 'अब तक के सारे अनुमान हो जाएंगे फेल', चुनाव परिणाम से पहले ये क्या बोल गए CM शिवराज
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं और अब सभी को रविवार का बेसब्री से इंतजार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहनों के साथ ही भांजे और भांजियों का प्यार और स्नेह मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
क्या कुछ बोले CM शिवराज?
यह भी पढ़ें: 'कहें जो कहना है... MP में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया जीत का दावाहमें विश्वास है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रेम और विश्वास, केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का कमाल है। मध्य प्रदेश में अभूतपूर्व और अद्भुत विकास हुआ है, उसकी वजह से जनता का विश्वास...
'कल सबकुछ साफ हो जाएगा'
उन्होंने कहा कि चारों तरफ समाज के हर वर्ग से प्रेम और आशीर्वाद की वर्षा हुई है। लाडली बहनों ने तो आशीर्वाद दिया ही है और भांजे-भांजियां भी पीछे नहीं हटीं। कुछ मिलाकर भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिला है और हम भारी बहुमत से यहां पर सरकार बनाने जा रहे हैं। अब तक के सारे अनुमान फेल हो जाएंगे। मैं आज कुछ नहीं कह रहा, कल सूर्य के प्रकाश की तरह सब साफ हो जाएगा।#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "We are confident that BJP is forming the government...Every section of the society has supported the BJP. We will form the government with an overwhelming majority... Everything will become clear tomorrow." pic.twitter.com/S1VNQdauDh
— ANI (@ANI) December 2, 2023